All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

भारत में नवंबर-दिसंबर के बीच होंगी 35 लाख शादियां, 4.25 लाख करोड़ खर्च होने का अनुमान; बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

भारत में नवंबर से दिसंबर के बीच 35 लाख शादियों का अनुमान है, जिसमें 4.25 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे. सोने की मांग बढ़ने से आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और अलग-अलग सेक्टर्स में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगें.

इस साल भारत में नवंबर से दिसंबर के बीच 35 लाख से ज्यादा शादियां होने का अनुमान है. हर साल लगभग एक करोड़ शादियां होती हैं. यह शादी का समय भारत की बड़ी इंडस्ट्री में से एक है.

ये भी पढ़ें:- Ration Card: सितंबर बाद कट जाएगा राशन कार्ड से आपका नाम, अब देश में कहीं भी करा सकते हैं E-KYC

खर्च का अनुमान

इस बार शादियों पर करीब 4.25 लाख करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है. शादियों के इस सीजन में लगभग 130 अरब डॉलर खर्च होंगे. इससे लाखों लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

सोने की मांग बढ़ेगी

एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने सोने पर आयात शुल्क 15 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया है. इससे सोने की मांग बढ़ने की उम्मीद है. सोना भारत में धार्मिक और सामाजिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है. लोग इसे एक निवेश के तौर पर भी देखते हैं.

ये भी पढ़ें– DDA E-Auction : द्वारका हाउसिंग स्‍कीम के फ्लैटों की कल होगी नीलामी, नोट कर लें टाइमिंग

रिटेल मार्केट में आएगी मजबूती

सोने की मांग बढ़ने से रिटेल मार्केट में भी मजबूती देखने को मिलती है. जब लोग शादियों और त्योहारों पर खर्च करते हैं, तो रिटेल, हॉस्पिटैलिटी, ज्वेलरी और ऑटोमोबाइल सेक्टर को फायदा होता है. यह सभी क्षेत्र आर्थिक विकास में योगदान करते हैं.

कंपनियों का फायदा बढ़ेगा

डिमांड बढ़ने से कंपनियों के लाभ में भी बढ़ोतरी होगी. इससे कंपनियों के शेयर की कीमत बढ़ेगी. यह पूरे देश की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा.

ये भी पढ़ें– MSME Udyog Aadhar Card: बिना सिक्योरिटी के लाखों का लोन…बस होना चाहिए ये आधार कार्ड….जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन…किसको मिलेगा इसका लाभ?

गौरतलब है कि भारत में शादियों का यह सीजन न केवल खुशी का समय है, बल्कि यह अर्थव्यवस्था के लिए भी महत्वपूर्ण है. शादी के दौरान होने वाला खर्च और बढ़ती मांग सभी सेक्टर्स के लिए फायदेमंद होती है. इससे रोजगार के नए अवसर भी पैदा होते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top