All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

AI, 2036 ओलंपिक की दावेदारी… PM मोदी के न्यूयॉर्क मेगा शो की 10 खास बातें

PM Modi New York Speech: प्रधानमंत्री मोदी ने मोदी एंड यूएस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में आए भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्यों को धन्यवाद दिया. आइए पढ़िए उनके दिए गए भाषण की 10 खास बातें.

न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यूनियनडेल में खचाखच भरे नासाउ कोलिसियम इनडोर स्टेडियम को संबोधित किया. इस इनडोर स्टेडियम में हज़ारों भारतीय प्रवासी पीएम मोदी के अमेरिका में स्वागत करने के लिए जमा हुए थे. भारतीय पारंपरिक परिधान और मोदी एंड यूएस शर्ट पहनकर पीएम मोदी का स्वागत करने आए थे. पीएम मोदी ने भारतीय और अमेरिकी झंडे लहराते हुए उपस्थित लोगों से कहा “आपका प्यार मेरा सौभाग्य है. आपकी प्रतिभा बेजोड़ है.” बता दें कि मोदी एंड यूएस वह समूह है जिसने न्यूयॉर्क में इस कार्यक्रम का आयोजन किया था.

ये भी पढ़ें:- बांग्लादेश की तिजोरी खाली, भारतीय कंपनियों का कर्ज चुकाने में फेल; मंडरा रहा आर्थिक संकट

मोदी ने अमेरिकी समाज में भारतीय-अमेरिकियों द्वारा किए गए योगदान का जिक्र करते हुए कहा, “आप हमारे देश के सबसे महान और सबसे मजबूत राजदूत हैं.” कार्यक्रम की शुरुआत कलाकारों के समूहों द्वारा पारंपरिक नृत्यों के साथ हुई और पीएम मोदी के संबोधन से पहले गायक हनुमानकाइंड, आदित्य गढ़वी और देवी श्रीप्रसाद ने ऊर्जावान भीड़ के सामने प्रस्तुति दी.

PM मोदी के भाषण की 10 खास बातें-

पीएम मोदी ने कहा, “आपने भारत को अमेरिका से और अमेरिका को भारत से जोड़ा है. आपका कौशल, प्रतिभा और प्रतिबद्धता बेजोड़ है. विदेश में होने के बावजूद कोई भी महासागर आपको भारत से अलग नहीं कर सकता.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”मैंने हमेशा आपकी शक्ति, प्रवासी भारतीयों की शक्ति को समझा है. मेरे लिए, आप हमेशा भारत के सबसे मजबूत ब्रांड एंबेसडर रहे हैं. इसलिए मैं आप सभी को राजदूत कहता हूं.”

ये भी पढ़ें:- हिजबुल्लाह के ठिकानों पर मिसाइलों की बारिश, अमेरिका को बताकर लेबनान में बूम-बूम कर रहा इजरायल

PM मोदी ने उपस्थित लोगों और अमेरिका में प्रवासी भारतीयों की भाषाई विविधता का जिक्र करते हुए कहा, “भाषाएं कई हैं, लेकिन भावना एक है… और वह भावना है – भारतीयता.”

मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “हमारी सबसे बड़ी ताकत दुनिया से जुड़ना है. ये मूल्य स्वाभाविक रूप से हमें वैश्विक बनाते हैं.”

उन्होंने कहा, ”दुनिया के लिए, AI का मतलब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है. लेकिन मेरा मानना ​​है कि AI का मतलब अमेरिकी-भारतीय है. यह अमेरिकी-भारतीय भावना है और यह दुनिया की AI शक्ति है. यह AI भावना भारत-अमेरिका संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है.”

उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ”भारत का 5G बाजार भारत से बड़ा है और यह पिछले दो सालों में हुआ है. हम मेड इन इंडिया 6G पर काम कर रहे हैं. हमने ऐसी नीतियां बनाईं, जिनसे इस क्षेत्र को बढ़ावा मिला. दुनिया के सबसे बड़े ब्रांड भारत में फोन बनाते हैं. हम दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मोबाइल फोन निर्माता हैं.”

ये भी पढ़ें:- श्रीलंका में बड़ा उलटफेर, राष्ट्रपति चुनाव में अनुरा कुमारा की ‘लाल क्रांति’, चीन के कट्टर समर्थक, भारत का करते हैं विरोध

पीएम मोदी ने आगे कहा, “कल ही, राष्ट्रपति जो बाइडन मुझे अपने घर ले गए; उनकी आत्मीयता, उनकी गर्मजोशी… यह मेरे लिए दिल को छू लेने वाला पल था. यह सम्मान 140 करोड़ भारतीयों का है, यह सम्मान आपका है और आपके प्रयासों का है.”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत यहीं रुकने वाला नहीं है. भारत चाहता है कि दुनिया के डिवाइस मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप्स पर चलें. हमने सेमीकंडक्टर उद्योग के लिए पहल की घोषणा की है”.

उन्होंने कहा, “हम वैश्विक दक्षिण का प्रतिनिधित्व करने वाली आवाज़ हैं, अफ्रीकी संघ का G20 समूह में शामिल होना वैश्विक दक्षिण के उद्देश्यों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता है. जब भारत बोलता है, तो दुनिया ध्यान से सुनती है”.

पीएम मोदी ने भारत की डिजिटल भुगतान सेवाओं का जिक्र करते हुए उपस्थित लोगों से कहा, “आपकी जेब में वॉलेट है और भारत में, लोगों के फोन में वॉलेट है. चाहे महामारी हो, प्राकृतिक आपदाएं हों या गृहयुद्ध, भारत सबसे पहले कार्रवाई करने के लिए तैयार है और सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाला है.”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top