DDA Dwarka Housing Scheme E-Auction- डीडीए द्वारका आवास योजना के तहत फ्लैटों की ई-नीलामी 24 सितंबर से शुरू करेगा. 2,000 से अधिक लोगों ने 173 फ्लैटों के लिए अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (EMD) जमा कराया है.
नई दिल्ली. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) कल यानी 24 सितंबर से द्वारका हाउसिंग योजना 2024 के तहत फ्लैट्स की ई-नीलामी शुरू करने जा रहा है. यह नीलामी पेंटहाउस, सुपर HIG, HIG, और MIG श्रेणियों के फ्लैट्स के लिए होगी, जो द्वारका के विभिन्न सेक्टर्स में बने हुए हैं. ई-नीलामी सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक होगी. DDA ने 20 अगस्त को तीन नई हाउसिंग योजनाएं -सस्ता घर योजना, मध्यमवर्गीय हाउसिंग योजना और द्वारका हाउसिंग योजना लॉन्च की थी. द्वारका हाउसिंग योजना में 173 फ्लैट्स ई-नीलामी के जरिए बेचे जाएंगे. सस्ता घर योजना में 7,124 EWS और LIG फ्लैट्स डीडीए बेच रहा है.
ये भी पढ़ें– UPI Fees: अगर बढ़ी ट्रांजैक्शन फीस तो यूजर्स का UPI से होगा मोहभंग,इस्तेमाल करने वालों की संख्या हो जाएगी धड़ाम
सस्ता घर और मध्यमवर्गीय हाउसिंग योजना के फ्लैट्स ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर बेचे गए थे. वहीं, द्वारका हाउसिंग योजना में घर ई-नीलामी के जरिए बेचे जाएंगे. इस योजना के लिए अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (EMD) जमा करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर थी. द्वारका के 173 फ्लैट्स के लिए 2,000 से अधिक लोगों ने EMD जमा किया है.
ये भी पढ़ें– कोच्चि से तिरुवनंतपुरम तक, IRCTC लाया ‘भगवान के देश’ घूमने के लिए स्पेशल पैकेज, बस इतना है किराया
सुबह 11 बजे शुरू होगी ई-नीलामी
DDA द्वारा जारी किए गए एक सर्कुलर के अनुसार, “ई-नीलामी 24-26 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक होगी. शुरुआत में बोली प्रक्रिया एक घंटे तक चलेगी. यदि अंतिम 5 मिनट में कोई ऊंची बोली लगाई जाती है, तो प्रक्रिया स्वचालित रूप से 5 मिनट के लिए बढ़ा दी जाएगी. यह प्रक्रिया अधिकतम 20 बार तक दोहराई जाएगी, जिससे नीलामी की कुल अवधि 2 घंटे और 40 मिनट तक हो सकती है.”
2,000 से अधिक लोगों ने EMD जमा कराया
DDA के एक अधिकारी ने बताया, “द्वारका के 173 फ्लैट्स के लिए 2,000 से अधिक लोगों ने EMD जमा किया है, इसलिए हमें उम्मीद है कि सभी फ्लैट्स आसानी से बिक जाएंगे. सस्ता घर और मध्यमवर्गीय योजनाओं के फ्लैट्स की बिक्री भी नवरात्रि के दौरान बढ़ने की संभावना है.” अब तक, DDA द्वारा पेश किए गए 8,967 फ्लैट्स में से लगभग 1,700 फ्लैट्स बिक चुके हैं. अधिकारी ने बताया कि जसौला के 41 फ्लैट्स पहले ही दिन बिक गए थे, और रोहिणी के 700 से अधिक फ्लैट्स 10 दिनों के भीतर ‘पहले आओ, पहले पाओ’ आधार पर बेचे गए हैं.”