All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Delhi Weather: दिल्ली-NCR पर मौसम मेहरबान, लगातार तीन दिन बरसेंगे बादल; पढ़ें- IMD का नया अपडेट

rain

Delhi Weather Today दिल्ली-एनसीआर में 25 सितंबर से फिर बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग का मानना है कि परसों से हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है। हालांकि सोमवार और मंगलवार को बारिश के होने की संभावना नहीं है। इन दोनों दिन लोगों को उमस की मार झेलनी पड़ सकती है। पढ़िए आखिर मौसम को लेकर नया अपडेट क्या है ?

ये भी पढ़ें– MSME Udyog Aadhar Card: बिना सिक्योरिटी के लाखों का लोन…बस होना चाहिए ये आधार कार्ड….जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन…किसको मिलेगा इसका लाभ?

  1. दिल्ली-एनसीआर में 25 सितंबर से फिर बारिश के आसार।
  2. अधिकतम तापमान में भी 3 डिग्री की गिरावट आने के आसार।
  3. फिलहाल बेहतर ही चल रही है दिल्ली की वायु गुणवत्ता।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Delhi Weather Today दो दिन की उमस भरी गर्मी के बाद परसों यानी (25 सितंबर) से दिल्ली का मौसम एक बार फिर करवट लेगा। मौसम विभाग ने बुधवार से शुक्रवार तक तीन दिन के लिए हल्की वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान अधिकतम तापमान में भी तीन डिग्री की गिरावट आने के आसार हैं।

ये भी पढ़ें– MSME Udyog Aadhar Card: बिना सिक्योरिटी के लाखों का लोन…बस होना चाहिए ये आधार कार्ड….जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन…किसको मिलेगा इसका लाभ?

इस बीच सोमवार को भी मौसम का मिश्रित मिजाज ही देखने को मिलेगा। सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी चलती रहेगी। लेकिन वर्षा होने की कोई संभावना नहीं है।

ये भी पढ़ें– DDA E-Auction : द्वारका हाउसिंग स्‍कीम के फ्लैटों की कल होगी नीलामी, नोट कर लें टाइमिंग

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को धूप में उमस परेशान कर सकती है। आज का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 और 25 डिग्री रह सकता है।

वायु गुणवत्ता चल रही बेहतर

दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी फिलहाल बेहतर ही चल रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सोमवार सुबह 9 बजे दिल्ली का एक्यूआई 158 दर्ज किया गया। इस श्रेणी की हवा को मध्यम कहा जाता है। मौसम की अनुकंपा से हाल फिलहाल इसमें अधिक बदलाव होने के आसार भी नहीं हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top