All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

IPO Open Today: खुल गए मनबा फाइनेंस और रैपिड वाल्व्स समेत 3 नए IPO, 60 रु तक है GMP

ipo (1)

IPO Open Today 23 September 2024: आज सोमवार 23 सितंबर से 3 आईपीओ खुल रहे हैं। इनमें WOL 3D इंडिया लिमिटेड, रैपिड वाल्व्स (इंडिया) लिमिटेड और मनबा फाइनेंस लिमिटेड शामिल हैं। इनमें मनबा फाइनेंस लिमिटेड का आईपीओ मेनबोर्ड का है, जबकि बाकी दोनों आईपीओ एसएमई कैटेगरी के हैं। ये तीनों ही आईपीओ 25 सितंबर को बंद होंगे। आगे जानिए इनकी डिटेल।

ये भी पढ़ें:- Bajaj ग्रुप की कंपनी दे रही ₹65 का इंटरिम डिविडेंड, 25 सितंबर है रिकॉर्ड डेट

मनबा फाइनेंस लिमिटेड (Manba Finance Limited IPO)

मनबा फाइनेंस का आईपीओ 23 सितंबर को खुलकर 25 सितंबर को बंद होगा। जबकि इसकी लिस्टिंग 30 सितंबर को होगी। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 114-120 रु है, जबकि लॉट साइज 125 शेयरों की है।

कंपनी आईपीओ के जरिए 150.84 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ वॉच के अनुसार इसका जीएमपी (GMP) यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम 60 रु है।

ये भी पढ़ें:- 7 दिन में 15,000 रुपये का निवेश दिला सकता है 7500 रुपये मुनाफा, ग्रे मार्केट में धमाल मचाए है यह IPO

रैपिड वाल्व्स (इंडिया) लिमिटेड (Rappid Valves (India) IPO)

रैपिड वाल्व्स का आईपीओ 23 सितंबर को खुलकर 25 सितंबर को बंद होगा। जबकि इसकी लिस्टिंग 30 सितंबर को होगी। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 210-222 रु है, जबकि लॉट साइज 600 शेयरों की है।

कंपनी आईपीओ के जरिए 30.41 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ वॉच के अनुसार इसका जीएमपी (GMP) यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम शून्य है।

ये भी पढ़ें:- Sahasra Electronics IPO: 26 सितंबर को खुलेगा 186 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड से GMP तक पूरी डिटेल

WOL 3D इंडिया (WOL 3D India IPO)

WOL 3D इंडिया का आईपीओ 23 सितंबर को खुलकर 25 सितंबर को बंद होगा। जबकि इसकी लिस्टिंग 30 सितंबर को होगी। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 142-150 रु है, जबकि लॉट साइज 1000 शेयरों की है।

कंपनी आईपीओ के जरिए 25.56 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ वॉच के अनुसार इसका जीएमपी (GMP) यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम 55 रु है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर उन आईपीओ की जानकारी दी गई है, जो आज से खुल रहे हैं। यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top