All for Joomla All for Webmasters
टेक

Vodafone Idea ने दिया यूजर्स को जोरदार झटका! चुपके से कम की इन Plans की वैलिडिटी

vodafone

वोडाफोन आइडिया (Vi) का यूजर बेस घट रहा है. इसलिए कंपनी ने दो लोकप्रिय प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स, जिनकी कीमत 479 रुपये और 666 रुपये है, की वैलिडिटी कम कर दी है। ऐसा लगता है कि कंपनी ने जुलाई 2024 में टैरिफ बढ़ाने के बाद अपने प्रीपेड ऑफरिंग्स को एडजस्ट कर लिया है. दोनों रिचार्ज प्लान्स में लिमिटेड डेटा मिलता है. हालांकि, 666 रुपये वाला प्लान Vi Hero बेनिफिट्स देता है, जिसमें कुछ अतिरिक्त फायदे मिलते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि इन प्लान्स की वैलिडिटी के अलावा बाकी ऑफरिंग्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आइए जानते हैं डिटेल में…

ये भी पढ़ें:– BSNL के बढ़ रहे ग्राहक, Jio और Airtel को भुगतना पड़ रहा रिचार्ज महंगा करने का खामियाजा

Vodafone Idea Rs 479 Plan

वोडाफोन आइडिया का 479 रुपये वाला प्रीपेड प्लान पहले 56 दिन का था. लेकिन अब इसे कम करके 48 दिन कर दिया गया है. वोडाफोन आइडिया का 479 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान रोजाना 1 जीबी डेटा, रोजाना 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग देता है.

ये भी पढ़ें:– कहीं WhatsApp पर लीक न हो जाएं पर्सनल बातें, चैट लॉक करने के लिए तुरंत करें ये सेटिंग

Vodafone Idea Rs 666 Plan

दूसरी तरफ, 666 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अब 77 दिन की बजाय 64 दिन का हो जाएगा. 666 रुपये वाला प्रीपेड प्लान रोजाना 1.5 जीबी डेटा, रोजाना 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग देता है. इसके अलावा, Vi Hero बेनिफिट्स के तहत यूजर्स को Binge All Night, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.

ये भी पढ़ें:– BSNL का 5G ट्रायल शुरू, Airtel और Jio की बढ़ेगी मुसीबत, मोबाइल यूजर्स के मजे

रिपोर्ट्स बताती हैं कि वोडाफोन आइडिया इन प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी कम करके कुल रेवेन्यू बढ़ाना और औसत रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) बढ़ाना चाहता है. इससे बहुत से यूजर्स निराश हो सकते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि वोडाफोन आइडिया के अलावा, Jio और Airtel जैसी अन्य टेलिकॉम कंपनियों ने भी हाल ही में अपने टैरिफ बढ़ाए हैं. इससे कथित तौर पर उनके कई यूजर्स BSNL चुन रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top