Viral Video: इंटरनेट पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिन्हें देखकर लोग अचंभित हो जाते हैं। इन दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। इसमें महिला को जिम के अंदर 140 किलो वजन उठाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को लेकर सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि महिला ने साड़ी पहनकर वजन उठाया। फिलहाल अब वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:–1 अक्टूबर से बदल जाएगा F&O से जुड़ा यह खास नियम, जानिए निवेशकों पर क्या होगा असर
19 सेकंड के इस वीडियो में पहले तो महिला भारी वजन उठाने के लिए तैयार होते हुए दिखती है। इसके बाद वो हरे रंग की शिफॉन की साड़ी में नजर आ रही होती है। वह अपनी साड़ी को कमर पर बांधती हैं और 140 किलो वजन आसानी से उठाने से पहले एक बेल्ट बांधती हैं। इसके बाद किसी अनुभवी वेटलिफ्टर की तरह वो तनावमुक्त हो जाती है। जिम को तिरंगे गुब्बारों से खूबसूरती से सजाया गया है। वीडियो में आप जिम के अंदर तिरंगे की सजावट भी देख सकते हैं। वहीं, बैकग्राउंड में फिल्म हैप्पी न्यू ईयर का गाना ‘इंडिया वाले’ बज रहा है।
इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों ने महिला के 140 KG वजन उठाने की तारीफ की है। एक यूजर ने कहा है कि 140 किलो वजन उठाना कोई मजाक नहीं है। वहीं, कुछ लोगों ने कहा है कि ये 120 किलो है। एक अन्य यूजर ने सफाई देते हुए कहा है कि वजन 120 किलो है और रॉड 20 किलो की है। गौरतलब है कि, इससे पहले भी इस तरह की कई वीडियोज वायरल हो चुके हैं। रीना सिंह नाम की एक फिटनेस फ्रीक के इस वायरल वीडियो को 1.1 मिलियन से ज़्यादा लाइक और 6,771 कमेंट मिले हैं।
ये भी पढ़ें:– क्या आपको भी महंगा मिल रहा प्याज? सरकार ने फिर खोल दी अपनी दुकान, सस्ता चाहिए तो यहीं से खरीदें
रीना सिंह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वर्कआउट से जुड़े कंटेंट को पोस्ट करती हैं। एरोबिक्स ट्रेनर ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘यह तो बस शुरुआत है।’ क्लिप में, इन्हें कई तरह के व्यायाम करते हुए देखा जा सकता है, जिसमें लंज और लैट पुलडाउन शामिल हैं। वह स्क्वाट करते हुए कूदती और एक बड़ा टायर उठाती भी दिखाई देती हैं। नेटिज़ेंस ने उनके वीडियो पर तुरंत प्रतिक्रिया दी। कुछ यूजर्स ने उनके साड़ी पहनकर वर्कआउट करने की सराहना की, जबकि अन्य ने जिम के कपड़ों के बजाय साड़ी पहनने पर चिंता जताई, जो वर्कआउट के लिए बेहतर हैं।