All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

लुक के मामले में अच्छे अच्छों की बोलती बंद करेगा ये नया Vivo फोन, बैटरी होगी पावरफुल और कैमरा झक्कास

Vivo V40e launch in india: वीवो आज भारत में अपना दमदार फोन लाने के लिए तैयारी कर चुका है. आने वाले नए फोन का लुक और डिज़ाइन काफी खूबसूरत है, और इसके फीचर्स भी काफी कमाल होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें– Samsung Galaxy M55s 5G की आज होगी धमाकेदार एंट्री, सुपर मॉन्स्टर स्पेक्स के साथ होगा लॉन्च

वीवो के नया फोन Vivo V40e आज भारत में एंट्री करने के लिए तैयार है. फोन की लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, और इसके लिए टीज़र काफी पहले से लाइव हो चुका है. वीवो ने ये भी ऐलान किया है कि इस फोन को फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा. कंपनी ने टीज़र में ऑफिशियल तौर पर आने वाले Vivo V40e के कुछ खास फीचर्स का खुलासा कर दिया है. इसके अलावा ये भी पता चला है कि इस डिवाइस को दो कलर ऑप्शन- रॉयल ब्रॉन्ज़ और मिंट ग्रीन में उपलब्ध कराया जाएगा. आइए जानते हैं वीवो के नए फोन से क्या उम्मीद की जा सकती है.

Vivo V40e में 6.77-इंच का 3D कर्व्ड डिस्प्ले होगा जो फुल-HD+ (2392×1080) रेजोल्यूशन के साथ आएगा. इसका डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR 10, P3 कलर गैमुट और 93.3% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो को सपोर्ट करेगा.

ये भी पढ़ें– पोको फैंस की तो निकल पड़ी! 26 सितंबर से खूब सस्ते मिल जाएंगे ये 8 फोन, कंपनी ने खुद दी है खुशखबरी

अफवाहों की मानें तो नए फोन को लेकर उम्मीद की जा सकती है कि इसमें मीडियाटेक डाइमेन्सिटी 7300 SoC के साथ कम से कम 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया जाएगा, जो Vivo V30e के क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 SoC पर अपग्रेड है.

कैमरे के तौर पर पता चला है कि Vivo V40e में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 2x पोर्ट्रेट मोड के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमेरी कैमरा और ऑरा लाइट के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस होगा. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का आई-AF सेंसर होगा. फोन के कैमरे में कुछ AI फीचर्स जैसे AI फोटो एनहांसर, AI इरेज़र जैसे फीचर्स मिलेंगे.

ये भी पढ़ें– Tecno POP 9 5G: 24 सितंबर को दस्तक देगा फोन, कीमत 10 हजार से कम

पावर के लिए Vivo V30e की तरह ही आने वाला V40e में 5,500mAh की बैटरी होगी, और ये 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.

कितनी हो सकती है कीमत?
नए फोन को लेकर अफवाहें हैं कि Vivo V40e के बेस मॉडल की कीमत भारत में 20,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच हो सकती है. बता दें कि Vivo V30e को 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. इसलिए नए फोन की कीमत भी आसपास हो सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top