All for Joomla All for Webmasters
खेल

BCCI ने अचानक लिया बड़ा फैसला, ये 3 खिलाड़ी नहीं खेलेंगे दूसरा टेस्ट; बांग्लादेश की हुई बल्ले बल्ले

Irani Cup Squads Mumbai vs Rest of India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को ईरानी कप 2024 के लिए मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के स्क्वाड की घोषणा कर दी है. ये स्क्वाड इसलिए चर्चा में आ गए हैं क्योंकि इनमें 3 ऐसे प्लेयर शामिल हैं, जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ चुनी गई भारतीय टीम से बाहर करके ईरानी कप में खेलने के लिए कहा गया है. इन 3 खिलाड़ियों के बाहर होने से क्या बांग्लादेश के लिए दूसरा टेस्ट जीतना आसान हो जाएगा?

ये भी पढ़ें– Hardik Pandya Net Worth: हार्दिक पंड्या कितनी संपत्ति के हैं मालिक, क्रिकेट के अलावा यहां से हो रही मोटी कमाई

भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट मैच के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत अधिकांश खिलाड़ी कानपुर पहुंच चुके हैं और उनकी सुरक्षा का खास ख्याल रखा जा रहा है. पहले मैच के प्रदर्शन को देखने के बाद दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने की संभावना बेहद कम है.

ये भी पढ़ें– Ind vs Ban: भारत ने फॉलोऑन दिया होता तो 3 दिन में खत्म हो सकता था मैच, देख लीजिए ये समीकरण

3 खिलाड़ी नहीं खेलेंगे दूसरा टेस्ट

इन तीन खिलाड़ियों के नाम सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और यश दयाल हैं. बता दें कि ये तीनों प्लेयर बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की 15 सदस्यीय टीम में भी शामिल थे लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाया था. अब ईरानी कप की जिम्मेदारी के कारण सरफराज, ध्रुव और यश दूसरे टेस्ट को भी मिस करने वाले हैं. एक तरफ सरफराज खान मुंबई की टीम के लिए खेलेंगे, दूसरी ओर ध्रुव जुरेल और यश दयाल को ‘रेस्ट ऑफ इंडिया’ टीम में जगह मिली है.

ये भी पढ़ें– चेन्नई में ‘तिहरा शतक’ लगाएंगे जडेजा, फैंस को बताई दिल की बात, बांग्लादेश को दी धमकी

श्रेयस अय्यर, ईशान किशन से लेकर शार्दुल ठाकुर भी भारत की टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद में हैं. ये सभी खिलाड़ी ईरानी कप में बेहतरीन प्रदर्शन करके अगली शृंखलाओं के लिए टीम इंडिया में जगह के लिए दावेदारी ठोक सकते हैं. ईरानी कप की बात करें तो पिछली बार रेस्ट ऑफ इंडिया ने सौराष्ट्र को 175 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज करके ट्रॉफी अपने नाम की थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top