All for Joomla All for Webmasters
वित्त

HDFC FD Interest Rates: एचडीएफसी बैंक की इन एफडी में करें निवेश, बैंक दे रहा है अच्छा ब्याज

HDFC

बचत करने के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी होता है. एफडी का खास बात यह है कि इसमें पैसे निवेश करने पर कोई रिस्क नहीं होता है क्योकिं एफडी में रिटर्न फिक्स्ड होता है. एफडी में निवेशक एक फिक्स्ड टाइम के लिए अपने पैसे निवेश करता है, जिस पर बैंक ब्याज देता है.ये ब्याज अलग अलग बैंक के हिसाब से अलग अलग होता है. अगर आप भी एफडी में निवेश करने की सोच रहा है, तो आपके लिए उस बैंक की एफडी स्कीम का चुनाव करना बहुत जरूरी है जो ज्यादा ब्याज देता है.

ये भी पढ़ें:- Indian Railways: द‍िवाली पर लाखों रेलवे कर्मचार‍ियों की लगेगी लॉटरी! बोनस में होगा 28200 रुपये का इजाफा?

आज हम आपको HDFC बैंक की एक स्पेशल एफडी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप निवेश कर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. आइए जानते हैं.

ये भी पढ़ें:- Car Loan: SBI, HDFC, ICICI, PNB या UCO, किस बैंक में सस्ते ब्याज पर मिल रहा कार लोन, कितनी बनेगी मंथली EMI

35 महीने की HDFC बैंक एफडी

HDFC बैंक की ये स्पेशल एफडी 2 साल 11 महीने यानी 35 महीने की अवधि की है. इस एफडी में निवेश करने पर बैंक निवेशक को 7.35 फीसदी का ब्याज देता हैं. वहीं अगर वरिष्ठ नागरिक की बात करें तो वरिष्ठ नागरिक के लिए इस एफडी में 7.85 फीसदी का ब्याज दिया जाता है. अगर आप इस एफडी स्कीम में 1 लाख रुपये निवेश करते है, तो 35 महीने बाद आपको 121307 रुपये मिलेंगे. वहीं वरिष्ठ नागरिक को 122748 रुपये मिलेंगे.

ये भी पढ़ें:- भारतीय म्यूचुअल फंड उद्योग 50 मिलियन निवेशकों की संख्या को पार करने के लिए तैयार, असेट मैनेजमेंट 67 लाख करोड़ के करीब पहुंचा

55 महीने की HDFC बैंक एफडी

HDFC बैंक की ये स्पेशल एफडी 4 साल 7 महीने यानी 55 महीने की अवधि की है. इस एफडी में निवेश करने पर बैंक निवेशक को 7.40 फीसदी का ब्याज देता हैं. वहीं अगर वरिष्ठ नागरिक की बात करें तो वरिष्ठ नागरिक के लिए इस एफडी में 7.90 फीसदी का ब्याज दिया जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top