PM Kisan Yojana 18th Installment केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त की तारीख का एलान कर दिया है। अधिकारिक जानकारी के अनुसार किसानों के अकाउंट में 5 अक्टूबर 2024 को किस्त की राशि आएगी। बता दें कि योजना का लाभ करोड़ों किसानों को होता है। योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी और जमीन का सत्यापन करवाना जरूरी है।
ये भी पढ़ें:– दूसरी IREDA बन सकती है यह कंपनी, जल्द आने वाला है IPO
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश के करोड़ों किसानों का इंतजार अब खत्म हो गया। जी हां, केंद्र सरकार ने पीएम किसान की 18 वीं किस्त की तारीख का एलान कर दिया है। पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट के हिसाब से 5 अक्टूबर को किसानों के अकाउंट में 18वीं किस्त की राशि आएगी।
ये भी पढ़ें:– अगर आपने भी नहीं कराया ई-केवाईसी तो राशन कार्ड से कट जाएगा नाम, जल्दी से कर लें ये काम
अगर आपने भी पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है तो आपको जल्द से जल्द ई-केवाईसी करवा लेना चाहिए। दरअसल, योजना के नियमों के अनुसार योजना का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा जिनका ई-केवाईसी और जमीन का सत्यापन पूरा होगा। जो किसान ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं उन्हें किस्त की राशि नहीं मिलेगी।