तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी वाले घी के उपयोग के पर्दाफाश से मचे बवाल के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के शक्तिपीठों और प्रमुख मंदिरों में शारदीय नवरात्र में ज्योति प्रज्वलन तथा प्रसाद बनाने के लिए देवभोग घी का उपयोग किया जाएगा। देवभोग प्रदेश की 700 दुग्ध सहकारी समितियों से संबद्ध है।
ये भी पढ़ें:– और बढ़ेंगे प्रॉपर्टी के दाम, कीमत के साथ-साथ डिमांड भी बढ़ी, ग्रेटर नोएडा-गुरुग्राम में बराबरी की टक्कर
जेएनएन, रायपुर। तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी वाले घी के उपयोग के पर्दाफाश से मचे बवाल के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के शक्तिपीठों और प्रमुख मंदिरों में शारदीय नवरात्र में ज्योति प्रज्वलन तथा प्रसाद बनाने के लिए देवभोग घी का उपयोग किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:– DDA Housing Scheme : डीडीए ने घर खरीदारों को दी बड़ी राहत, पैसों का भुगतान करने को मिला अब ज्यादा समय
देवभोग प्रदेश की 700 दुग्ध सहकारी समितियों से संबद्ध है। पशुधन विकास विभाग और कृषि उत्पादन आयुक्त शहला निगार ने सभी जिलों के कलेक्टर को पत्र लिखकर ज्योति प्रज्वलन व प्रसाद निर्माण में देवभोग घी का इस्तेमाल सुनिश्चित कराने को कहा है।
उनका कहना है कि उद्देश्य शुद्धता के साथ देवभोग घी को प्रोत्साहित करना भी है। शक्तिपीठों तक देवभोग घी के 16 किलो के जार को पहुंचाने की दर 9,030 रुपये स्वीकृत की गई है। इसमें 12 प्रतिशत जीएसटी भी शामिल है।
ये भी पढ़ें:– IRCTC लेकर आया वैष्णो देवी का टूर पैकेज, 6 दिन के पैकेज का खर्च सिर्फ 11,900 रुपये
बता दें कि प्रदेश में पांच प्रमुख शक्तिपीठ रतनपुर में महामाया, चंद्रपुर में चंद्रहासनी, डोंगरगढ़ में बम्लेश्वरी, दंतेवाड़ा में दंतेश्वरी और अंबिकापुर में महामाया हैं।