All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

पत्नी को क्यों नहीं लेना चाहिए पति का नाम, क्या होता है नुकसान? जानिए धार्मिक मान्यताएं

Patni ko kyo nahi lena chahiye pati ka naam: हिंदू धर्म में पतियों को भगवान के समान दर्जा दिया गया है।  ऐसे में सदियों से यह परंपरा चली आ रही है, कि पत्ननियां अपने पतियों का नाम नहीं लेती हैं। हालांकि आज के समय में ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है ज्यादातर महिलाएं अपने पति का नाम लेने लगी हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि पुराने जमाने में महिलाओं को पतियों का नाम लेने से क्यों मना किया जाता था और इसके क्या नुकसान है और इससे जुड़ी धार्मिक मान्यता क्या है।

ये भी पढ़ें:– और बढ़ेंगे प्रॉपर्टी के दाम, कीमत के साथ-साथ डिमांड भी बढ़ी, ग्रेटर नोएडा-गुरुग्राम में बराबरी की टक्कर 

दरअसल, पुराने जमाने में महिलाओं को पतियों का नाम लेने से इसलिए मना किया जाता था, क्योंकि इसे उनकी उम्र कम होती है। ऐसी मान्यता है कि यही वजह है कि पुराने जमाने में महिलाएं पति का नाम नहीं लेती थीं। वहीं शास्त्रों के मुताबिक इस बात को स्कंद पुराण में भी लिखा गया है। तो चलिए जानते हैं पति का नाम न लेने के पीछे धार्मिक मान्यताएं क्या हैं?

शास्त्रों के मुताबिक ये है पति का नाम न लेने के पीछे की वजह

शास्त्रों के मुताबिक महर्षि वेदव्यास जी को भगवान का अवतार माना गया है और उनके मुख से निकली हुई वाणी को गणेश जी ने स्कंद पुराण में भी लिखा है। उसी स्कंद पुराण के मुताबिक जिस घर में पतिव्रता स्त्री आती है, उस घर में रहने वाले लोगों का जीवन खुशियों से भर जाता है। वहीं इसी के साथ इसमें पति का नाम न लेने के पीछे की वजह भी लिखी गई है।

ये भी पढ़ें:– DDA Housing Scheme : डीडीए ने घर खरीदारों को दी बड़ी राहत, पैसों का भुगतान करने को मिला अब ज्‍यादा समय

स्कंद पुराण के मुताबिक पतियों का नाम लेने से उनकी उम्र घटने लगती है, इसलिए पुराने समय में महिलाएं उन्हें उनके नाम से नहीं बुलाती थी। इस नियम का पालन करना पतिव्रता स्त्री की पहचान होती है। इसके अलावा स्कंद पुराण में यह भी लिखा है कि वही महिलाएं पतिव्रता स्त्री कहलाती हैं, जो पति के भोजने करने के बाद ही खाना खाती हैं। इसके अलावा और भी कई बाते पतिव्रता स्त्री के लिए लिखी गई हैं। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top