All for Joomla All for Webmasters
खेल

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में उतरेगा ये खूंखार विकेटकीपर! ईशान किशन का काट सकता है पत्ता

ishan_kishan

India vs Bangladesh T20I: जितेश शर्मा ग्वालियर में 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टी20 टीम में दूसरे विकेटकीपर के स्थान के लिए ईशान किशन को पछाड़ सकते हैं. 

India vs Bangladesh T20I: जितेश शर्मा ग्वालियर में 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टी20 टीम में दूसरे विकेटकीपर के स्थान के लिए ईशान किशन को पछाड़ सकते हैं. टीम की घोषणा इस हफ्ते होने की उम्मीद है. दूसरा टी20 9 अक्टूबर को नई दिल्ली और तीसरा टी20 12 अक्टूबर को हैदराबाद में होगा.

ये भी पढ़ें– BCCI ने अचानक लिया बड़ा फैसला, ये 3 खिलाड़ी नहीं खेलेंगे दूसरा टेस्ट; बांग्लादेश की हुई बल्ले बल्ले

संजू सैमसन होंगे पहली पसंद

ऋषभ पंत का ध्यान इस सीजन में 10 टेस्ट मैच पर है तो संजू सैमसन फिलहाल खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के नंबर एक विकेटकीपर होंगे जबकि माना जा रहा है कि विदर्भ के जितेश शर्मा दूसरे विकेटकीपर के लिए किशन से आगे चल रहे हैं. शेष भारत की टीम में किशन के चयन का यह भी मतलब है कि उनकी अंतरराष्ट्रीय वापसी में थोड़ी देरी हो सकती है.

ये भी पढ़ें– Hardik Pandya Net Worth: हार्दिक पंड्या कितनी संपत्ति के हैं मालिक, क्रिकेट के अलावा यहां से हो रही मोटी कमाई

गिल और पंत जैसे खिलाड़ियों को मिलेगा आराम 

न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के साथ शुभमन गिल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह जैसे शीर्ष खिलाड़ियों को कार्यभार प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत आराम देने की संभावना है. कुछ खिलाड़ी इस मैच में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वे एक से पांच अक्टूबर तक लखनऊ में शेष भारत और मुंबई के बीच होने वाले ईरानी कप का हिस्सा होंगे. इस साल जुलाई में जिम्बाब्वे में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाले कई खिलाड़ियों को मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें– Ind vs Ban: भारत ने फॉलोऑन दिया होता तो 3 दिन में खत्म हो सकता था मैच, देख लीजिए ये समीकरण

भारत बनाम बांग्लादेश

टी20 सीरीज का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार):

पहला टी20 मैच – 6 अक्टूबर, शाम 7.00 बजे, ग्वालियर 

दूसरा टी20 मैच – 9 अक्टूबर, शाम 7.00 बजे, दिल्ली 

तीसरा टी20 मैच – 12 अक्टूबर, शाम 7.00 बजे, हैदराबाद

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ये हो सकता है भारत का स्क्वाड 

अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, खलील अहमद, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top