Lenovo Tab K11 Enhanced Edition launched: लेनेवो ने भारत में अपना नया किफायती टैबलेट लॉन्च कर दिया है। Lenovo Tab K11 Enhanced Edition में मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर, 7040mAh बड़ी बैटरी और 8GB रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस टैबलेट में 11 इंच WUXGA IPS डिस्प्ले, 1टीबी तक माइक्रोएसडी स्टोरेज और 8 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर मौजूद हैं। जानें लेनोवो टैब के11 स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास?
ये भी पढ़ें– पोको फैंस की तो निकल पड़ी! 26 सितंबर से खूब सस्ते मिल जाएंगे ये 8 फोन, कंपनी ने खुद दी है खुशखबरी
Lenovo Tab K11 Enhanced Edition Price
लेनोवो टैब के11 एन्हेंस्ड एडिशन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 22,999 रुपये है। इस फोन को लेनोवो इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इस टैबलेट के साथ एक स्टायलस (पेन) मिलता है और डिवाइस को लूना ग्रे कलर में लिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें– Samsung Galaxy M55s 5G की आज होगी धमाकेदार एंट्री, सुपर मॉन्स्टर स्पेक्स के साथ होगा लॉन्च
Lenovo Tab K11 Enhanced Edition Specifications
लेनोवो टैब के11 एन्हेंस्ड एडिशन में 11 इंच WUXGA (1,920 x 1,200 पिक्सल) IPS एंटी-फिंगरप्रिंट डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है और पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है। स्क्रीन TÜV eye care सर्टिफिकेशन के साथ आता है। डिस्प्ले रीडिंग मोड (Reading Mode) ऑफर करती है।
Lenovo Tab K11 Enhanced Edition में मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट दिया गया है लेकिन डिवाइस में 8GB रैम लिस्टेड है। इस टैबलेट में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। टैब में ऐंड्रॉयड 13 दिया गया है जिसे Android 15 पर अपग्रेड किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें– लुक के मामले में अच्छे अच्छों की बोलती बंद करेगा ये नया Vivo फोन, बैटरी होगी पावरफुल और कैमरा झक्कास
कैमरे की बात करें तो Lenovo Tab K11 Enhanced Edition में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस पावर्ड क्वाड स्पीकर्स दिए गए हैं। इस डिवाइस में Lenovo Tab Pen Plus सपोर्ट भी है।
लेनोवो के इस टैबलेट को पावर देने के लिए 7040mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में 4G LTE, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। नए टैब की मोटाई 7.15mm और वजन 496 ग्राम है।