सोनीपत के एक निजी अस्पताल के डॉक्टर पर महिला की दोनों किडनी निकालने का आरोप है। पांच महीने पुराने इस मामले में मेडिकल बोर्ड की जांच के बाद डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। महिला के पति ने डॉक्टर के खिलाफ किडनी चुराने की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। सेक्टर-27 थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें:– लगातार पांचवें हफ्ते बढ़ा Forex Reserves, 700 बिलियन डॉलर बहुत जल्द
- मेडिकल बोर्ड ने मानी है चिकित्सक की लापरवाही
- पति की शिकायत के बाद डॉक्टर पर हुई कार्रवाई
जागरण संवादाता, सोनीपत। शहर के निजी अस्पताल के चिकित्सक पर महिला की दोनों किडनी निकलने का मामला दर्ज हुआ है। पांच महीने पुराने मामले में अब मेडिकल बोर्ड की जांच के बाद चिकित्सक पर यह कार्रवाई की गई है। महिला के पति ने किडनी चुराने की शिकायत दी थी। सेक्टर -27 थाना पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
किडनी में पथरी से परेशान थी महिला
राजेंद्र नगर में रहने वाले आनंद ने बताया कि उसकी पत्नी वीना रानी को लेफ्ट साइड की किडनी में पथरी होने की वजह से परेशान रहती थी। पत्नी का इलाज टूलिप अस्पताल में चिकित्सक गौरव सिंह रंधावा के पास चल रहा था।
ये भी पढ़ें:– मेट्रो स्टेशनों पर दुकान खोलने का मौका, जानिए किन-किन स्टेशनों पर सुविधा स्टोर खोलने को शुरू हुई बुकिंग
इसी साल 27 अप्रैल को गौरव सिंह रंधावा ने उसे बताया कि वीना रानी की लेफ्ट साइड की किडनी में पथरी होने की वजह से यह किडनी पूरी तरह से खराब हो चुकी है।
‘आपकी पत्नी की जान को खतरा है’
किडनी को तुरंत ऑपरेशन करके बाहर निकलना पड़ेगा। अगर ऐसा नहीं किया गया तो आपकी पत्नी की जान भी जा सकती है। उसने गौरव रंधावा पर विश्वास करके वीना रानी को 29 अप्रैल को टूलिप अस्पताल में दाखिल करवा दिया।
इसके बाद एक मई को सुबह वीना को ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया। लगभग 2 बजे ऑपरेशन थिएटर से बाहर लाया गया। डॉक्टर गौरव सिंह रंधावा ने उसे ऑपरेशन सफल होने की सूचना दी।
ये भी पढ़ें:– 26 सितंबर को मिल गई आम लोगों को मिल गई बड़ी राहत! पेट्रोल और डीजल के जारी हो गए दाम
डॉक्टर बोला – गलती से निकाल दी दोनों किडनी
आनंद का कहना है कि इसके बाद में वह अपनी पत्नी से मिलने गया तो देखा कि वीना को कोई भी मूवमेंट नहीं हो रही थी। वह शिकायत लेकर तुरंत डॉक्टर गौरव सिंह रंधावा के पास गया तो डॉक्टर साहब ने उसके सामने उसकी पत्नी की सारी रिपोर्ट दोबारा से देखी।
रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टर ने उसके सामने दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए कहा कि उससे बहुत बड़ी गलती हो गई है। उसने गलती से वीना की दोनों किडनी निकाल दी हैं। उसने तुरंत अपने घर वालों व दोस्तों को इस घटना की जानकारी दी।
ये भी पढ़ें:– IRCTC लेकर आया वैष्णो देवी का टूर पैकेज, 6 दिन के पैकेज का खर्च सिर्फ 11,900 रुपये
इसके बाद परिवार वाले व उसके दोस्त तुरंत अस्पताल पहुंचे। उसकी बहन मंजू ने डायल 112 पर कॉल करके इस घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी। उसने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि डॉक्टर गौरव सिंह रंधावा, ऑपरेशन थिएटर स्टाफ और टूलिप अस्पताल प्रबंधन ने जालसाजी व छल-कपट करके उसकी पत्नी की किडनी चुराने व उसको जान से मारने की कोशिश की है।
ये भी पढ़ें:– PM Vishwakarma Yojana: जानें किसे और कितना मिलता है Loan, क्या है प्रॉसेस
डॉक्टर की लापरवाही आई सामने
स्वास्थ्य विभाग की ओर से नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों का मेडिकल बोर्ड बनाया गया था। मेडिकल बोर्ड की जांच रिपोर्ट में महिला की किडनी निकालने के मामले में डॉक्टर की लापरवाही सामने आई है। रिपोर्ट मिलने के बाद डॉक्टर रंधावा पर केस दर्ज किया है। छानबीन जारी है और डॉक्टर को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। -देवेंद्र, थाना प्रभारी, सेक्टर-27