Israel Vs Lebanon Hezbollah: हिज़बुल्लाह पर ताबड़तोड़ हवाई हमलों के बाद इज़रायल लेबनान में घुस कर हमला कर सकता है. इजरायली फौज के जनरल ने कहा है कि आरंभ प्रचंड है और वो हवाई हमलों के जरिए ज़मीन से अपने सैनिकों की एंट्री का रास्ता साफ कर रहे हैं. अमेरिका सीजफायर का प्रस्ताव दिया है, लेकिन नेतन्याहू फिलहाल रुकने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें:- Bangladesh News: जादू की झप्पी से कुछ पता चला, शेख हसीना को क्यों बांग्लादेश से भागना पड़ा? बाइडन की शरण में यूनुस
Israel Lebanon War: हिज़बुल्लाह पर एक के बाद एक हमले करने के बाद अब इज़रायल जल्द ही लेबनान में घुस कर हमला कर सकता है. इजरायली सेना लेबनान में घुसने की तैयारी कर रही है. इजरायली सेना के प्रमुख ने सैनिकों से कहा कि वो हवाई हमलों के जरिए ज़मीन से एंट्री का रास्ता साफ कर रहे हैं. आपको बता दें कि पेजर अटैक के बाद से ही लगातार इज़रायल हिज़बुल्लाह पर हमला कर रहा है. वॉकी टॉकी, पेजर के अलावा ताबड़तोड़ हवाई हमले किए जा रहेहैं. अब तक हिज़बुल्लाह के 2000 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया जा चुका है और हालत ये है कि हर हमले में हिजबुल्लाह का एक बड़ा कमांडर मारा जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- श्रीलंका में बड़ा उलटफेर, राष्ट्रपति चुनाव में अनुरा कुमारा की ‘लाल क्रांति’, चीन के कट्टर समर्थक, भारत का करते हैं विरोध
उत्तरी कमान के इजरायली कमांडिंग ऑफिसर ओरी गॉर्डिन ने बुधवार को चेतावनी दी कि सेना जमीनी अभियान शुरू करके लेबनान पर अपने हमले को बढ़ा सकती है. सेना द्वारा जारी टिप्पणियों के अनुसार, गॉर्डिन ने इज़रायल-लेबनान सीमा के दौरे के दौरान कहा, ‘हमने अभियान के एक नए चरण में प्रवेश किया है.’ इजरायल ने हमले की शुरुआत करके हिज़्बुल्लाह की क्षमताओं पर एक महत्वपूर्ण आघात किया है, उनकी मारक क्षमता पर ध्यान केंद्रित करने और संगठन के कमांडरों और गुर्गों पर एक बड़ा प्रहार करने के साथ हुई. उन्होंने सुझाव दिया कि हमले को और बढ़ाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:- AI, 2036 ओलंपिक की दावेदारी… PM मोदी के न्यूयॉर्क मेगा शो की 10 खास बातें
सीमा पार से गोलीबारी बुधवार को भी जारी रही, इजरायली बलों ने दक्षिणी लेबनान के नबातिह क्षेत्र और बेका घाटी पर भारी बमबारी की. हिज़्बुल्लाह ने इजरायल में कम से कम 40 रॉकेट दागकर जवाब दिया, जिसमें एक लंबी दूरी की मिसाइल भी शामिल थी, जिसने तेल अवीव सहित मध्य इजरायल में हवाई हमले के सायरन बजा दिए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल की मैगन डेविड एडोम बचाव सेवा के अनुसार, उत्तरी इजरायली शहर नाहरिया में हिजबुल्लाह रॉकेट से दो लोग घायल हो गए, जिनमें से एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
मंगलवार और बुधवार को इजरायल ने 2006 के बाद से लेबनान पर सबसे व्यापक बमबारी की, जिसके परिणामस्वरूप पूरे देश में 550 से अधिक मौतें हुईं और 1,835 से अधिक लोग घायल हुए. बमबारी ने कई निवासियों को विस्थापित भी किया है.
‘लेबनान में कुछ बड़ा होने वाला है’
भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने दूतावास के जरिए भारतीय नागरिकों को फौरन लेबनान छोड़ने की एडवायजरी जारी की है. इससे संकेत मिलते हैं कि संभव है कि लेबनान में कुछ बड़ा जमीनी अटैक हो सकता है. इजरायली फौज के जनरल के बयान को भी इसी एडवायजरी से जोड़कर देखा जा रहा है.