Gold Loan: क्या आपको भी 1 फीसदी मंथली की दर से गोल्ड लोन बिना प्रोसेसिंग फीस के चाहिए? तो आपके पास 28 सितंबर तक का मौका है। भारत की एक प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) IIFL फाइनेंस 25 से 28 सितंबर 2024 तक दिल्ली और गुरुग्राम में एक गोल्ड लोन मेला आयोजित किया है। इस मेले में ग्राहकों को सिर्फ 1% प्रति माह की ब्याज दर पर गोल्ड लोन मिलेगा और इसके साथ कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाएगी। यह मेला उन लोगों के लिए एक शानदार अवसर है जिन्हें तुरंत फाइनेंशियल मदद की जरूरत है। IIFL फाइनेंस ने बताया है कि वे इस मेले में तेज लोन प्रोसेसिंग और सुविधाजनक डिजिटल पेमेंट का ऑप्शन भी देंगे, जिससे ग्राहकों को आसान तरीके से लोन मिल सकेगा।
ये भी पढ़ें:- SBI स्मॉल कैप फंड ने 1 लाख को बनाया 18 लाख ! SIP इनवेस्टमेंट पर भी 7.5 गुना से ज्यादा रिटर्न
RBI से प्रतिबंध हटने के बाद मेला किया गया आयोजित
IIFL फाइनेंस यह मेला उस समय आयोजित कर रहा है जब हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कंपनी के गोल्ड लोन कारोबार पर लगे प्रतिबंधों को हटा दिया है। मार्च 2024 में RBI ने कंपनी को गोल्ड लोन देने और उससे जुड़े कारोबार पर रोक लगा दी थी, लेकिन अब यह रोक हट गई है। इससे IIFL फाइनेंस को फिर से गोल्ड लोन देने की प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति मिल गई है।
ये भी पढ़ें:- Mutual Fund vs FOF: नॉर्मल म्यूचुअल फंड से कैसे अलग हैं फंड ऑफ फंड्स? क्या इनमें करना चाहिए निवेश?
गोल्ड लोन मेला
IIFL फाइनेंस का यह गोल्ड लोन मेला उन लोगों के लिए आयोजित किया गया है जिन्हें जल्दी से पैसे की मदद की जरूरत है। ग्राहक IIFL फाइनेंस की किसी भी शाखा में जाकर या उनकी वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करके इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। कंपनी ने यह भी सलाह दी है कि लोन लेने से पहले ग्राहक सभी नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ लें।
ये भी पढ़ें:- LIC म्यूचुअल फंड शुरू करेगा 100 रुपये डेली की एसआईपी, आपके लिए क्या है फायदा?
भारत में गोल्ड लोन का महत्व
भारत में गोल्ड लोन बहुत फेमस है क्योंकि इसे जल्दी मंजूरी मिलती है, ब्याज दरें कम होती हैं। इसे पाने के लिए ज्यादा क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं होती। यह लोन इमरजेंसी, शिक्षा या अन्य जरूरतों के लिए आसानी से उपलब्ध हो जाता है, क्योंकि यह सोने के बदले में सुरक्षित होता है।