All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

इथेनाॅल के दाम बढ़ाने पर सरकार कर रही विचार, मालामाल होंगे शुगर मिल, पेट्रोल की कीमत पर भी होगा असर

केंद्र सरकार वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए इथेनॉल की कीमत (Ethanol Price) और चीनी के न्यूनतम बिक्री मूल्य (Sugar MSP) में वृद्धि पर विचार कर रही है. खाद्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने गुरुवार को कहा कि इथेनॉल की कीमत बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन है.

ये भी पढ़ें:– टंकी फुल करवाने से पहले चेक कर लें पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव; बहुत जल्द मिल सकती है राहत

नई दिल्ली. केंद्र सरकार वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए इथेनॉल की कीमत (Ethanol Price) और चीनी के न्यूनतम बिक्री मूल्य (Sugar MSP) में वृद्धि पर विचार कर रही है. खाद्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने गुरुवार को कहा कि इथेनॉल की कीमत बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन है. पेट्रोलियम मंत्रालय इस मामले पर विचार कर रहा है.

एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए, मंत्री ने यह भी कहा किया कि सरकार चीनी के न्यूनतम विक्रय मूल्य को बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है, जो फरवरी 2019 में स्थापित दर 31 रुपये प्रति किलोग्राम के बाद से अपरिवर्तित हैं.

ये भी पढ़ें:– Gold-Silver Rate Today 26 September 2024: रिकॉर्ड हाई पर सोना, 75200 के हुआ पार, चांदी ने 90730 पर, यहां जानें अपने शहर के रेट

चीनी मिलों को राहत देने के लिए कदम
फिलहाल केन जूस से बनने वाले एथेनॉल का भाव 65.61 रुपये प्रति लीटर है, वहीं बी हैवी मोलैसेज से बनने वाले एथेनॉल का भाव 60.73 और सी हैवी मोलैसेज से बनने वाले एथेनॉल का भाव 56.28 रुपये प्रति लीटर है.

वहीं चीनी के उत्पादन को लेकर केंद्रीय मंत्री ने उम्मीद जताई कि 2024-25 सीजन में उत्पादन बेहतर रह सकता है. उनके मुताबिक बेहतर मॉनसून की वजह से ये संभव है. उनके मुताबिक कीमतों को लेकर इन कदमों से भारत के इथेनॉल ब्लेंडिंग को लेकर पहल को बढ़ावा मिलेगा और शुगर सेक्टर को जरूरी राहत मिलेगी. बता दें कि वर्तमान में भारत सरकार ने पेट्रोल में 20% इथेनाॅल ब्लेंडिंग को मंजूरी दी है. इथेनाॅल की कीमत बढ़ने से पेट्रोल भी महंगा हो सकता है.

ये भी पढ़ें:– Business Idea: घर की छत भी सोना उगलेगी, सिर्फ करें यह काम, रोजाना होगी तगड़ी कमाई

गन्ने की बुआई हुई बेहतर
वहीं कृषि मंत्रालय के द्वारा 23 सितंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार इस बार गन्ने की बुवाई का क्षेत्रफल पिछले साल और सामान्य स्तर दोनों से ज्यादा रहा है. आंकड़ों के मुताबिक इस बार 57.68 लाख हेक्टेयर पर गन्ने की बुवाई हुई है. पिछले साल ये आंकड़ा 57.11 लाख हेक्टेयर का था और 2018-19 से 2022-23 के बीच सामान्य एरिया 51.15 लाख हेक्टेयर था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top