All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

6000mAh बैटरी, 50MP कैमरे वाला बेहद सस्ता फोन, जानें Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition की कीमत व फीचर्स

Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition Launched: सैमसंग ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy M15 5G Prime Edition लॉन्च कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी एम15 5जी स्मार्टफोन में 6000mAh बड़ी बैटरी, 8GB तक रैम और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सैमसंग का यह फोन ऐंड्रॉयड 14 के साथ आता है और 4 साल तक OS अपग्रेड का वादा दक्षिण कोरियाई कंपनी ने किया है। आपको बताते हैं नए सैमसंग स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? जानें सैमसंग गैलेक्सी एम15 5G की कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…

ये भी पढ़ें– भारत में लॉन्च हुआ 7040mAh बड़ी बैटरी और 128GB सस्ता टैबलेट, जानें कीमत व सारे फीचर्स

Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition Price

सैमसंग गैलेक्सी एम15 5G प्राइम एडिशन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 11,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 13,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। फोन को ऐमजॉन, सैमसंग इंडिया वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। हैंडसेट को ब्लू टोपाज़, सेलेस्टियल ब्लू और स्टोन ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें– Samsung Galaxy M55s 5G की आज होगी धमाकेदार एंट्री, सुपर मॉन्स्टर स्पेक्स के साथ होगा लॉन्च

Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition Specifications

सैमसंग गैलेक्सी एम15 5G Prime Edition स्मार्टफोन में 6.5 इंच फुलएचडी+ (1,080 x 2,340 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट दिया गया है। फोन में 8GB तक रैम और 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं। सैमसंग का यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड One UI 6.0 के साथ आता है। हैडसेट में 4 साल तक OS अपग्रेड और 5 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा है।

ये भी पढ़ें– लुक के मामले में अच्छे अच्छों की बोलती बंद करेगा ये नया Vivo फोन, बैटरी होगी पावरफुल और कैमरा झक्कास

सैमसंग गैलेक्सी एम15 5G प्राइम एडिशन स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल सेकेंडरी और 2 मेगापिक्सल सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है। सिक्यॉरिटी के लिए डिवाइस में साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन में Knox Security और Quick Share फीचर हैं और कॉल क्लैरिटी के लिए Voice Focus दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल 5G, 4G LTE, GPS, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 160.1 x 76.8 x 9.3mm और वजन 217 ग्राम है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top