All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Bank Holiday: कल बंद रहेंगे बैंक, जानें RBI ने क्यों दी है 28 सितंबर की छुट्टी

Bank Holiday on Saturday: क्या आप कल शनिवार को ब्रांच जाकर अपना बैंक से जुड़ा काम निपटाने का प्लान कर रहे हैं। ये आपके लिए काम की खबर है। यदि आप इस शनिवार 28 सितंबर 2024 को अपने बैंक शाखा में किसी फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए जाने की योजना बना रहे हैं, तो ध्यान दें कि इस दिन बैंक बंद रहेंगे। कल शनिवार महीने का चौथा शनिवार है। इस कारण बैंक की शाखाएं बंद रहती हैं।

ये भी पढ़ें:– आधार कार्ड, TDS दरों समेत 1 अक्टूबर 2024 से लागू होंगे इनकम टैक्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण बदलाव

शनिवार को बैंक होंगे बंद?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशों के अनुसार भारत में सभी बैंक दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। इसके अलावा, रविवार और अन्य राष्ट्रीय या लोकल छुट्टी पर भी बैंक की सर्विस बंद नहीं होती है। RBI हर महीने राज्यवार बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है। ताकि, ग्राहक अपने बैंक ले जुड़े कामों की योजना पहले से बना सकें। किसी भी तरह की परेशानी से बच सकें। इसलिए यदि आपको कोई जरूर बैंक का काम हो तो उसे आज निपटा लें। या सोमवार तक के लिए टाल दें। हालांकि, ऑनलाइन सर्विस मिलती रहेंगी।

ये भी पढ़ें:– 12 से सीधे 5 फीसदी होगा टैक्स, दवाई-बाइक समेत 100 चीजों पर राहत देने की तैयारी, दिवाली से पहले ऐलान संभव

28 सितंबर (चौथा शनिवार): हर महीने के चौथे शनिवार को सभी राज्यों में बैंक बंद रहते हैं, और इसी दिन बैंक बंद रहेंगे।

29 सितंबर (रविवार): देशभर में सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

RBI – अक्टूबर में छुट्टियों की लिस्ट

RBI की छुट्टियों की लिस्ट

ये भी पढ़ें:– आधार और पैन कार्ड धारकों के हित में सरकार का बड़ा फैसला, ब्लॉक कर दीं ये वेबसाइट्स, जानिए वजह

अक्तूबर 20241231011121416172631
अगरतला
अहमदाबाद
आईजॉल
इंफाल
ईटानगर
कानपुर
कोच्‍ची
कोलकाता
कोहिमा
गंगटोक
गुवाहाटी
चंडीगढ़
चेन्‍नै
जम्मू
जयपुर
तिरुवनंतपुरम
देहरादून
नई दिल्‍ली
नागपुर
पटना
पणजी
बंगलूर
बेलापुर
भुवनेश्वर
भोपाल
मुंबई
राँची
रायपुर
लखनऊ
श्रीनगर
शिमला
शिलांग
हैदराबाद – आन्ध्र प्रदेश
हैदराबाद – तेलंगाना

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top