Sonakshi Sinha On Husband Zaheer Iqbal Habbits : सोनाक्षी सिन्हा ने 7 साल के रिलेशनशिप के बाद जहीर इकबाल से 23 जून को शादी की थी. सोनाक्षी सिन्हा ने शादी के 3 महीने बाद पति की पोल खोलते हुए उनकी अच्छाइयों और बुराइयों के बारे में बताया. कपल ने ‘सीएनएन-न्यूज18 टाउनहॉल’ इवेंट में खुलकर अपने रिश्ते और जिंदगी पर बात की.
01
नई दिल्ली: सोनाक्षी सिन्हा बीते दिनों ‘इंटर-रिलीजन’ शादी करने की वजह से ट्रोल हुई थीं, वहीं जहीर इकबाल पर ‘लव जिहाद’ का आरोप लगा था. लेकिन, दोनों इन तमाम बातों से बेपरवाह खुशनुमा जिंदगी जी रहे हैं. इस बीच, सोनाक्षी सिन्हा शादी के 3 महीने बाद ‘सीएनएन-न्यूज18 टाउनहॉल’ इवेंट में शामिल हुईं, तो पति जहीर इकबाल के साथ अपने रिश्ते और उनकी अच्छी-बुरी आदतों पर खुलकर बातें कहीं.
02
सोनाक्षी और जहीर से जब एक-दूसरे की एक अच्छी और एक बुरी आदत के बारे में पूछा गया, तो जहीर इकबाल ने सोनाक्षी की तारीफ करते हुए कहा कि वे पत्नी की दो आदतों के बारे में बात करेंगे, जो उन्हें पसंद हैं.
03
जहीर इकबाल बोले, ‘उनमें ऐसी बहुत कम चीजें हैं, जिन्हें मैं नापसंद करता हूं. अगर मैं उनकी किसी आदत से परेशान हूं, तो वह उनकी खुदगर्जी है. उन्हें जज करने या उनसे नाराज होने के बजाय मैं समझना चाहता हूं कि वे अपने ईगो को इतना तवज्जो क्यों देती हैं?’
04
जहीर की तारीफ से खुश होकर सोनाक्षी ने उन्हें खुलकर कहने के लिए कहा. जहीर ने फिर कहा कि सोनाक्षी कुछ ज्यादा ही पंचुअल हैं. एक्टर ने कहा कि समय का पाबंद होना जरूरी है, लेकिन कभी-कभी थोड़ा लेट होना चलता है. हालांकि, जहीर को सोनाक्षी की जो बातें सबसे अच्छी लगती हैं, वे हैं उनकी विनम्रता और सादगी.
05
सोनाक्षी को जहीर इकबाल का दयालु और दूसरे के साथ सम्मानपूर्वक बर्ताव करने का स्वभाव बहुत खास लगता है. उन्होंने कहा, ‘वह बहुत उदार इंसान हैं. वे न केवल उनके साथ, बल्कि अपने आस-पास के सभी लोगों के साथ दयालु और सम्मान के साथ पेश आते हैं. किसी व्यक्ति के ये बेहतरीन गुण हैं.’
06
सोनाक्षी ने मजाक-मजाक में जहीर की एक खराब आदत के बारे में भी बताया, जिनसे वह कभी-कभी थोड़ी परेशान हो जाती हैं. वे बोलीं, ‘वे बहुत शोर मचाते हैं. वे लगातार सीटी बजाते रहेंगे या किसी वक्त शोर मचाएंगे.’
07
सोनाक्षी ने बताया कि ऐसा भी वक्त होता जब वे शांति के लिए तरस जाती हैं. वे कहती हैं, ‘कभी-कभी जब आप अपने में होते हैं, तो अचानक शोर होगा.’ इस पर जहीर कहते हैं, ‘लेकिन वह बहुत विनम्रता से पेश आती हैं और कहती हैं, ‘प्लीज घर छोड़कर कहीं चले जाओ.’