All for Joomla All for Webmasters
वित्त

निवेश का अच्छा मौका! BOI ने लॉन्च की 400 दिनों की Special FD, ब्याज सहित जानें पूरी डिटेल

saving_pexels

नई दिल्ली: दशहरा और दिवाली के त्योहार से पहले बैंक अपने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कई अलग-अलग तरह की पेशकश कर रहे हैं. इसी कड़ी में बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को एक स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की है, जिस पर अच्छा रिटर्न मिल रहा है. ऐसे में असुरक्षित निवेश के डर अपना पैसा कहीं भी निवेश करने वाले निवेशकों के लिए ये एक अच्छा मौका हो सकता है. इस पर उन्हें सुरक्षित निवेश के साथ अच्छा रिटर्न भी मिल रहा है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

ये भी पढ़ें:– Investing Rules : पैसा 6 साल में करना है डबल और 10 साल में ट्रिपल, कितना ब्याज देने वाली स्कीम में करें निवेश, रूल 72 और 114 करेंगे मदद

आज से उठा सकते हैं लाभ

बैंक ऑफ इंडिया की 400 दिनों में मैच्योर होने वाली Special FD Scheme पर 8.10 प्रतिशत का उच्चतम ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. इस फिक्स डिपॉजिट स्कीम का लाभ उठाने के लिए ग्राहक देश के किसी भी शाखा में जाकर निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा डिजिटल चैनलों (बीओआई ओमनी नियो ऐप/इंटरनेट बैंकिंग) के जरिए भी निवेश किया जा सकता है. FD दरें 27 सितंबर, 2024 से प्रभावी हो गई है.

ये भी पढ़ें:– Gold Loan: 1% ब्याज पर बिना प्रोसेसिंग फीस के गोल्ड लोन कैसे लें? 28 सितंबर तक है मौका

इतना मिल रहा ब्याज

बता दें इस स्पेशल एफडी स्कीम के तहत 3 करोड़ या उससे कम राशि के निवेश पर हाई इंट्रेस्ट मिलेगा. बैंक एफडी स्कीम पर सुपर सीनियर पर्शन के लिए 8.10 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है, जबकि सीनियर सीटिजन के लिए 7.95% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. वहीं, सामान्य नागरिकों के लिए 7.45% ब्याज दर दे रहा है. इस फिक्स डिपॉजिट का लाभ भारत में रहने वाले लोग, NRI, NRO ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें:– NFO : ICICI Prudential Mutual Fund ने लॉन्च की 2 नई स्कीम, 30 सितंबर को खुलेंगे एनएफओ, क्या है इनकी खूबी

बैंक ने एक बयान में कहा, “अपने ग्राहकों को त्यौहारी सीजन के उपहार के रूप में, भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक, बैंक ऑफ इंडिया ने 3.00 करोड़ रुपये से कम राशि में बहुत ही आकर्षक ब्याज दर पर विशेष 400 दिवसीय खुदरा सावधि जमा शुरू किया है.”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top