All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

राजकुमार-तृप्ति की ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ फिल्म पर विवाद, मेकर्स पर लगा कहानी चुराने का इल्जाम

‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्म है. इसकी रिलीज से पहले ही इसे लेकर विवाद हो गया है. मेकर्स पर चोरी का इल्जाम लगा है. मेकर्स को कानूनी नोटिस भी थमाया है. चलिए बताते हैं पूरा विवाद.

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर चुकी है. इतना ही नहीं, फिल्म को लेकर मेकर्स को कानूनी नोटिस भी मिला है. आरोप कहानी चुराने का लगा है. जाने-माने निर्माता संजय तिवारी और लेखक गुल बानो खान ने इस फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा है.

ये भी पढ़ें:- आलिया भट्ट का ‘जिगरा’ देखकर खड़े हुए रोंगटे, भाई के लिए लगाई जान की बाजी, ट्रेलर पर फैंस ने लिखा- ‘जबरदस्त…’

गुल बानो खान ने बताया, “‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का जो सेंट्रल आइडिया है, वह मैंने 2015 में एक राइटर के रूप में एसडब्ल्यूए के साथ रजिस्टर किया था. इस पर फिल्म बनने वाली थी, जिसे संजय तिवारी प्रोड्यूस करने वाले थे. लेकिन, कुछ कारणों से इसमें देरी हो गई. इसलिए हमने ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के सभी निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा है.”

किस-किसको भेजा नोटिस
कानूनी नोटिस ‘टी-सीरीज’, ‘बालाजी मोशन पिक्चर्स’, ‘वेक फिल्म्स एलएलपी’, ‘कथावाचक फिल्म्स’ और ‘एए फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड’ को भेजा गया है.  

ये भी पढ़ें:- Big Boss 18: सलमान खान का टीवी शो 6 अक्टूबर से हो रहा है शुरू, इस बार बिग बॉस देखेंगे घरवालों का फ्यूचर

‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के मेकर्स पर चोरी का इल्जाम
नोटिस में दावा किया गया है कि साल 2015 में संजय तिवारी और गुल बानो ने फिल्म की मूल कहानी और सेंट्रल आइडिया लिखा था, जिसका अस्थायी टाइटल ‘सेक्स है तो लाइफ है’ रखा गया था. कहानी एक ऐसे कपल के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपना निजी डीवीडी रिकॉर्ड करते हैं. लेकिन उसके बाद डीवीडी खो जाती है और अनजान लोगों द्वारा उसके देखे जाने की संभावना बढ़ जाती है, इससे उनकी जिंदगी में अफरा-तफरी मच जाती है.

ये भी पढ़ें:- इंटरनेट की ‘काली’ दुनिया में फंसी अनन्या पांडे, देखें निखिल द्विवेदी की ‘CTRL’ का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर

गुल बानो ने स्क्रीन राइटर एसोसिएशन को भेजा गया एक ई-मेल भी शेयर किया है. उन्होंने ई-मेल के माध्यम से ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के फिल्म निर्माताओं के खिलाफ विवाद दर्ज करने की मांग की है. ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ एक अपकमिंग हिंदी फिल्म है, जिसका निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है और भूषण कुमार ने इसका निर्माण किया है.

रिलीज डेट
यह फिल्म एक कपल विक्की और विद्या के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका इंटिमेट वीडियो चोरी हो जाता है. कहानी वीडियो को दोबारा कैसे हासिल करें इसके इर्द-गिर्द घूमती है. ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज के लिए तैयार है.

एजेंसी: इनपुट

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top