All for Joomla All for Webmasters
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में महंगाई की एक और मार: अब घर बनाना होगा महंगा; सुक्खू सरकार बढ़ाएगी पांच गुणा शुल्क, जानिए कितने रुपये होंगे खर्च

home

Himachal News हिमाचल के लोगों पर एक और मार पड़ेगी। भवन का निर्माण करना अब महंगा होगा। विभाग ने इस संबंध में 30 दिन में आपत्ति और सुझाव मांगे हैं जिसके बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। अन्य राज्यों के लोगों द्वारा आवासीय कालोनी बनाने और भवन निर्माण को लेकर अब 25000 से एक लाख रुपये की फीस निर्धारित की है।

ये भी पढ़ें:-शराब के शौकीन ध्यान दें! दिल्ली में 6 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, यहां देखें ड्राई डे की लिस्ट

  1. नगर एवं ग्राम योजना विभाग ने किया संशोधन प्रस्ताव
  2. तीस दिन में मांगी आपत्तियां व सुझाव, फिर होगा लागू
  3. चार से छह बिस्वा में 2500 की जगह 12000 रुपये शुल्क

राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश में अब भवन बनाना महंगा होगा। नगर एवं ग्राम योजना विभाग ने हिमाचल प्रदेश नगर और ग्राम योजना नियम, 2014 के संशोधन का प्रस्ताव किया है, जिससे सरकार को करोड़ों रुपये की आय होगी। अधिसूचना जारी कर भवन निर्माण और स्वीकृति से लेकर किसी भी बदलाव के लिए लगने वाले शुल्क को पांच गुणा बढ़ा दिया है।

ये भी पढ़ें:- Today Weather Update: तबाही मचा कर लौट रहा मानसून, महाराष्ट्र में लोगों का बुरा हाल, UP-बिहार में जमकर बारिश, दिल्ली-NCR का जानें हाल

विभाग ने इस संबंध में 30 दिन में आपत्ति और सुझाव मांगे हैं, जिसके बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। अन्य राज्यों के लोगों द्वारा आवासीय कालोनी बनाने और भवन निर्माण को लेकर अब 25,000 से एक लाख रुपये की फीस निर्धारित की है। यह फीस पहले नहीं ली जाती थी। हिमाचल प्रदेश नगर और ग्राम योजना 12वां संशोधन नियम अधिसूचित किया है, जिसके तहत चार से छह बिस्वा मकान की स्वीकृति के लिए 2500 की जगह अब 10 से 12 हजार रुपये लगेंगे।

बढ़ी फीस वसूलने की स्वतंत्रता

किसी भी प्रकार के बदलाव के लिए अलग से 20 से 60 रुपये प्रति वर्ग मीटर के आधार पर लगेंगे। शहरी निकायों यानी नगर पालिका, नगर परिषद और नगर पंचायतें अपने साथ लगती योजना व विशेष क्षेत्र सीमाओं के साथ निर्धारित दरों से 80 व 90 प्रतिशत अधिक फीस ले सकेंगी।

राज्य के औद्योगिक क्षेत्रों वाले विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरणों को संशोधित और बढ़ी फीस वसूलने की स्वतंत्रता होगी। यह नगर पालिकाओं के लिए निर्धारित फीस से कम नहीं होगी।

ये भी पढ़ें:– NFO : ICICI Prudential Mutual Fund ने लॉन्च की 2 नई स्कीम, 30 सितंबर को खुलेंगे एनएफओ, क्या है इनकी खूबी

60 प्रतिशत अधिक फीस ले सकेंगे

जनजातीय विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरणों के रूप में शामिल विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण निर्धारित से 60 प्रतिशत अधिक फीस ले सकेंगे। अन्य समस्त अतिशेष विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण निर्धारित से 80 प्रतिशत अधिक ले सकेंगे।

फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग, अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों और राज्य राजमार्गों की नियंत्रण रेखा से सीधे सटे और 100 मीटर की दूरी में निर्धारित शुल्क से 150 प्रतिशत, फोरलेन, राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ 130 प्रतिशत और अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों और राज्य राजमार्गों के लिए निर्धारित से 120 प्रतिशत अधिक शुल्क लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:– Investing Rules : पैसा 6 साल में करना है डबल और 10 साल में ट्रिपल, कितना ब्याज देने वाली स्कीम में करें निवेश, रूल 72 और 114 करेंगे मदद

इनको मिलेगी छूट

गरीबी रेखा से नीचे व आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और सरकार द्वारा सौ वर्ग मीटर प्लाट क्षेत्र तक समय-समय पर अधिसूचित किए गए सामाजिक आवास स्कीम के आवेदकों से कोई फीस नहीं ली जाएगी। यह लाभ किसी केवल एक बार लिया जाएगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top