All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Hanuman Chalisa: जब अकबर ने तुलसीदास जी को कर लिया था गिरफ्तार, तब हुई हनुमान चालीसा की रचना

हनुमान चालीसा का पाठ हिंदू धर्म में सबसे पवित्र पाठ में से एक माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इसके पाठ से व्यक्ति के सभी कष्टों का अंत होता है। साथ ही जीवन में शुभता आती है। वहीं इसकी रचना (Hanuman Chalisa Origin) को लेकर कई कहानियां प्रचलित हैं जिसमें से एक का जिक्र आज हम करेंगे तो आइए जानते हैं।

ये भी पढ़ें:– निवेश का अच्छा मौका! BOI ने लॉन्च की 400 दिनों की Special FD, ब्याज सहित जानें पूरी डिटेल

  1. हनुमान पूजा शास्त्रों में सर्वश्रेष्ठ मानी गई है।
  2. हनुमान जी की पूजा करने से जीवन में बरकत आती है।
  3. हनुमान चालीसा का पाठ बेहद फलदायी माना गया है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हनुमान चालीसा को लेकर कई कहानियां प्रचलित हैं, जिनमें से एक में बताया है कि एक समय की बात है, जब भगवान राम के प्रति अपनी भक्ति के लिए जाने जाने वाले तुलसीदास जी (Tulsidas Ji) को अकबर ने अपनी सभा में बुलाया था। तब तुलसीदास जी ने अकबर के सामने झुकने से इनकार कर दिया और जिससे अकबर ने क्रोधित होकर उन्हें फतेहपुर सीकरी किले की जेल में डाल दिया था। यह वही समय था जब तुलसीदास जी ने हनुमान चालीसा लिखी थी।

ये भी पढ़ें:– Investing Rules : पैसा 6 साल में करना है डबल और 10 साल में ट्रिपल, कितना ब्याज देने वाली स्कीम में करें निवेश, रूल 72 और 114 करेंगे मदद

ऐसा माना जाता है कि वह 40 दिनों तक जेल में रहे और एक-एक दिन में उन्होंने चालीसा की एक-एक पंक्ति लिखी। साथ ही उन्होंने 40 दिनों तक भजन का जाप भी किया। हालांकि इसके चमत्कार का असर 40वें दिन देखने को मिला।

40वें दिन हुआ चमत्कार (Hanuman Chalisa History)

ऐसा कहा जाता है कि 40वें दिन, जब हनुमान चालीसा पूरी हुई, तब बंदरों की एक सेना ने दरबार और शहर पर हमला कर दिया और उत्पात मचाने लगे। उत्पात मचाने वाले बंदर रुक नहीं रहे थे और कोई भी मदद करता नजर नहीं आ रहा था। तब अकबर को किसी ने यह बताया कि यह तुलसीदास जी की प्रार्थनाओं के चलते हुआ है। इसके बाद अकबर (Akhbar) तुलसीदास जी के पास गया और अपनी गलती के लिए क्षमा मांगी। इसके पश्चात सभी बंदर वहां से चले गए।

ये भी पढ़ें:– Investing Rules : पैसा 6 साल में करना है डबल और 10 साल में ट्रिपल, कितना ब्याज देने वाली स्कीम में करें निवेश, रूल 72 और 114 करेंगे मदद

अद्भुत है शक्ति

आपको बता दें, हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa Origin) के हर एक छंद में अद्भुत शक्ति विराजमान हैं, जिनके जाप और पाठ से जीवन का हर संकट दूर हो जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इसका पाठ करने वालों पर हनुमान जी की पूर्ण कृपा होती है, ठीक उसी तरह जैसे इसके रचयिता तुलसीदास जी पर हुई थी।

ये भी पढ़ें:– NFO : ICICI Prudential Mutual Fund ने लॉन्च की 2 नई स्कीम, 30 सितंबर को खुलेंगे एनएफओ, क्या है इनकी खूबी

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top