Kumar Arch Tech IPO: पीवीसी ब्लेंड-बेस्ड बिल्डिंग मैटेरियल प्रोडक्ट बनाने वाली कुमार आर्क टेक 740 करोड़ रुपये का IPO लाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास पेपर जमा कर दिए हैं। 27 सितंबर को दाखिल किए गए ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, IPO में 240 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही प्रमोटर्स की ओर से 500 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा।
ये भी पढ़ें:- Saj Hotels IPO आज खुलेगा, प्राइस बैंड, जीएमपी, इश्यू साइज सहित 10 खास बातें चेक करें
कंपनी अपने IPO से पहले प्री-IPO प्लेसमेंट में 48 करोड़ रुपये जुटा सकती है। अगर यह प्री-IPO प्लेसमेंट होता है तो IPO में फ्रेश इक्विटी इश्यू का साइज कम हो जाएगा। राजस्थान स्थित कुमार आर्क टेक ECHON ब्रांड का संचालन करती है। कंपनी के बिल्डिंग मैटेरियल प्रोडक्ट्स में बोर्ड या शीट, मोल्डिंग, डोर और डोर फ्रेम, साइनेज, वॉल और सीलिंग पैनल शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल रेजिडेंशियल, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल सेक्टर्स द्वारा कंस्ट्रक्शन और रिनोवेशन के लिए किया जाता है।
ये भी पढ़ें:- Phoenix Overseas IPO: फ्लैट लिस्टिंग के बाद फीनिक्स ओवरसीज में लगा 5 फीसदी लोअर सर्किट, निवेशकों को हुआ नुकसान
कितनी है कंपनी की उत्पादन क्षमता और बाजार हिस्सेदारी
कंपनी का दावा है कि वह भारत में PVC2 ब्लेंड-बेस्ड बिल्डिंग मैटेरियल प्रोडक्ट्स की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर है। वित्त वर्ष 2024 में भारत से अमेरिकी बाजारों में निर्यात किए गए PVC ब्लेंड-बेस्ड बिल्डिंग मैटेरियल प्रोडक्ट्स में 28 प्रतिशत योगदान कुमार आर्क टेक का रहा। मार्च 2024 तक कंपनी के पास 18 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी और उत्पादन क्षमता 27,600 MTPA थी।
ये भी पढ़ें:- IPO से पहले ही दहाड़ रहे स्विगी के शेयर, 2 महीनों में 40% का उछाल, कहां चल रही इसकी ट्रेडिंग, कैसे खरीदें?
Kumar Arch Tech IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल
कुमार आर्क टेक अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से 182 करोड़ रुपये का इस्तेमाल PVC-बेस्ड प्रोडक्ट्स बनाने के लिए अपनी सहायक कंपनी, टायलियास इंडस्ट्री के ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के लिए करेगी। बाकी पैसे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए खर्च किए जाएंगे।
कंपनी की वित्तीय स्थिति
वित्त वर्ष 2024 में कुमार आर्क टेक का शुद्ध मुनाफा पिछले वर्ष से 76 प्रतिशत बढ़कर 110.8 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू 0.15 प्रतिशत बढ़कर 407.9 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA 68.5 प्रतिशत बढ़कर 139.2 करोड़ रुपये, जबकि मार्जिन 13.8 प्रतिशत बढ़कर 34.1 प्रतिशत हो गया।