Religious Conversion in Uttarakhand उत्तराखंड में एक महिला को बहला-फुसलाकर मुस्लिम युवक ने शहर-शहर घुमाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं उस पर मतांतरण का दबाव भी बनाया। इस दौरान नवाब ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। महिला के परिवार ने भी इस घिनौने खेल में साथ दिया। पीड़िता की आपबीती सुनकर आप सिहर जाएंगे। जानिए पूरी कहानी।
ये भी पढ़ें– अडानी ग्रुप की एक और लंबी छलांग… खाते में आई नई कंपनी; इतने करोड़ में डील फाइनल
- देहरादून पुलिस ने मुकदमा बागपत किया ट्रांसफर
- साथ जाने से मना करने पर बच्चों को अगवा करने की दी धमकी
जागरण संवाददाता, देहरादून। Religious Conversion in Uttarakhand : देहरादून की महिला को बहलाकर अपने साथ दिल्ली व बागपत लाने के बाद एक मुस्लिम युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उस पर मतांतरण का दबाव बनाया। एक लाख रुपये की नगदी समेत लाखों के जेवर हड़पे। देहरादून पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बागपत ट्रांसफर किया।
ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price: 29 सितंबर की सुबह लोगों को मिली पेट्रोल-डीजल पर राहत? जानें अपने शहर का लेटेस्ट रेट
देहरादून के राजपुरा थाना क्षेत्र की महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी करीब एक साल पहले नवाब खान निवासी ग्राम जौहड़ी (बागपत) से मुलाकात हुई थी। जो देहरादून में जैकेट के होल सेल का कार्य करता था। आरोप है कि उस पर नवाब खान दिल्ली चलने के लिए दबाव बनाता था, वह हर बार मना कर देती थी। इस दौरान नवाब ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया।
कोल्डड्रिंक में नशा मिलाकर लूट लिए गहने और नगदी
दिल्ली साथ चलने से मना करने पर आरोपित उसके दोनों बच्चों को अगवा करने की धमकी देता था। गत 20 जुलाई की सुबह नवाब उसको दिल्ली लेकर आया था। वह अपने घर से एक लाख रुपये नगद, सोने का 10 तोले का कंगन, एक चेन, एक अंगूठी साथ लेकर आई थी। नवाब उसको बागपत में अपनी बहन मुनाज व मोमीना के घर लेकर पहुंचा था, जहां पर नवाब का भाई रोजू भी मौजूद था।
ये भी पढ़ें– Gold Price Today: एक हफ्ते में ₹1470 महंगा हुआ सोना, 15 प्रमुख शहरों में अब इतना है भाव
आरोपितों ने उसको कोल्डड्रिंक में नशा मिलाकर दिया था। उसके गले से सोने की चेन, अंगूठी व बैग से 60 हजार रुपये निकाल लिए थे। आरोपितों ने उस पर मतांतरण का दबाव बनाया। नवाब ने उसके साथ बागपत में भी दुष्कर्म किया।
स्वजन से संपर्क करने की कोशिश करने पर उसके साथ मारपीट कर धमकी देते थे। उसने किसी तरह मोबाइल खोला तो स्वजन को उसकी लोकेशन मिल गई थी और 23 जुलाई को उसको बागपत से लेकर चले गए थे। बागपत पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया था तथा अन्य तीनों आरोपित फरार हो गए थे। पीड़िता ने आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
ये भी पढ़ें:- स्पाइसजेट ने कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, कंपनी ने किया अगस्त तक के बकाये वेतन का भुगतान
कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी का कहना है कि देहरादून पुलिस ने जीरो क्राइम नंबर पर मुकदमा दर्ज कर बागपत ट्रांसफर किया है। जांच से स्थिति स्पष्ट होगी।