All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर नींबू से दूर होंगी चेहरे की झाइयां, ये 3 चीजे भी आएंगी काम

Freckle Removal Tips: चेहरे की खूबसूरती के लिए हम क्या नहीं करते, लेकिन झाइयों की वजह से इसकी ब्यूटी पर असर पड़ता है, ऐसे में कुछ घरेलू चीजों की मदद से इस परेशानी को दूर किया जा सकता है.

How To Remove Facial Blemishes:  कोई भी इंसान नहीं चाहता कि उसके चेहरे पर ऐसे दाग नजर आने लगें जिससे उसके लुक पर बुरा असर पड़े. आपने अक्सर महसूस किया होगा कि कुछ लोगों के चेहरे पर आने वाली झाइयां खूबसूरती को बिगाड़ सकती है. आमतौर पर गड़बड़ जीवनशैली, अनहेल्दी फूड हैबिट्स, पॉल्यूशन, हार्मोनल चेंजेज और तेज धूप की वजह से चेहरे पर झाइयां आने लगती हैं. ब्यूटीशियन नव्या सिंह ने बताया कि ऐसे में आप नींबू की मदद ले सकते हैं जिनमें एंटी ऑक्सीडेंट (Antioxidants) की भरपूर मात्रा पाई जाती है. इसके अलावा कई और खाने की चीजे हैं जिनके जरिए आप इस स्किन प्रॉबल्म से निजात पा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:– अटेंशन लेडीज! शादी के लिए ‘हां’ बोलने से पहले, पता कर लें लड़के के बारे में ये 5 बातें

इन 4 चीजों की मदद से दूर करें चेहरे की झाइयां

1. नींबू 

-एक नींबू का रस कटोरी में निकालें और इसमें शहद मिलाएं.
-इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट लगा रहने दें.
-अब गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.
-इसे तब तक लगाएं, जब तक की झाइयां कम न हो जाएं.
-आप इसे दिन में दो बार लगा सकते हैं. 
-नींबू के रस में ब्लीचिंग के प्राकृतिक गुण होते हैं. 
-शहद मॉइस्चराइजर का काम करता है. 
-ये दोनों मिलकर झाइयों का इलाज कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:– Omega-3 Fatty Acids से सफेद बालों में वापस आएगा कालापन, इन बीजों से दूर करें White Hair

2. कच्चा आलू 

-एक कच्चे आलू को आधा काट लें। कटे हुए हिस्से पर कुछ बूंद पानी की डालें.
-आलू को सर्कुलर मोशन में अपने चेहरे पर रगड़ें.
-10 मिनट छोड़ने के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें.
-एक महीने तक इसे दिन में दो से तीन बार चेहरे पर लगाएं.
-ऐसा करने से आपके चेहरे की झाइयां दूर हो जाएंगी.

fallback

ये भी पढ़ें:– क्या आपके साथ भी अक्सर होती है नस चढ़ने की समस्या, तो इन उपायों से पाएं इससे आराम

3. प्याज

सबसे पहले आप प्याज को टुकड़ों में काट लें.
प्याज के टुकड़े को झाइयों वाले भाग पर रगड़ें.
15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.
प्याज का रस भी चेहरे पर लगाने से लाभ होगा.
जब चेहरा साफ न दिखने लगे, तब तक यह उपाय ट्राई करती रहें.
इसे दिन में दो बार लगाने से लाभ होता है.
प्याज में विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो पिगमेंटेशन दूर करने में मदद करते हैं.

4. एलोवेरा जेल

सबसे पहले एलोवेरा का पल्प निकाल लें और उसमें नींबू की कुछ बूंदे मिलाएं. 
अब चेहरे को पहले ठीक से साफ कर लें और इसे चेहरे पर लगा दें. 
इसके बाद चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें. 
इसके रेगुलर इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में चेहरे पर झाइयां कम हो जाएंगी.

(Disclaimer:प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top