All for Joomla All for Webmasters
खेल

जय शाह का बड़ा ऐलान, IPL में भी मिलेगी खिलाड़ियों को मैच फीस, पूरे सीजन के लिए मिलेंगे 1.05 करोड़

IPL Players Match Fees: बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने शनिवार शाम बड़ा ऐलान किया. आईपीएल के आगामी सीजन में खिलाड़ियों को अब मैच फीस मिलेगा. आईपीएल के 17 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब इंटरनेशनल क्रिकेट की तरह आईपीएल में भी खिलाड़ियों को मैच फीस दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- सिराज को गाली दे रहा था बांग्लादेशी फैन! इंडियंस फैंस ने पकड़ कर कूट दिया, अस्पताल में भर्ती- VIDEO 

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में खिलाड़ियों को अब मैच फीस भी दी जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने शनिवार को ऐलान किया. यानी खिलाड़ियों की कमाई में और इजाफा होने वाला है. खिलाड़ी आईपीएल सैलरी के अलावा 1.05 करोड़ एक्स्ट्रा कमा सकते हैं. आईपीएल इतिहास में अभी तक खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी उन्हें ऑक्शन में जितनी बोली लगाकर खरीदती थी वही सैलरी के रूप में उन्हें मिलता था लेकिन अब उन्हें हर मैच के लिए अलग से 7.5 लाख  रुपये मिलेंगे.

जय शाह (Jay Shah) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘ एक मैच के लिए खिलाड़ियों को 7.5 लाख रुपये मिलेंगे. अगर कोई खिलाड़ी लीग स्टेज के सभी 14 मैच खेलता है तो ये बढ़कर 1.05 करोड़ रुपये हो जाएंगे. हर फ्रेंचाइजी सीजन के लिए 12.60 करोड़ आवंटित करेगी. हमारे खिलाड़ियों के लिए यह आईपीएल नए युग की शुरुआत है.’

ये भी पढ़ें:- रिटेंशन के नियम खुले, रोहित, सूर्या और हार्दिक का क्या होगा?

Jay Shah, IPL, IPL 2025, IPL 2025, IPL Retention, IPL Players Match Fees, Jay Shah announced match fees ipl players, Jay Shah announces match fees  ipl cricketers, bcci, ipl players match fees, ipl match fees latest news, ipl players match fees latest hindi news, ipl latest news, जय शाह, आईपीएल प्लेयर मैच फीस

जय शाह का ट्वीट

ये भी पढ़ें:- वर्ल्ड चैंपियन क्रिकेटर ने अचानक लिया संन्यास, अपने तमाम फैंस का तोड़ दिया दिल

जय शाह ने साफ किया है कि खिलाड़ियों को जो मैच फीस दी जाएगी वो फ्रेंचाइजी की ओर से होगी. आईपीएल में लीग स्टेज पर 14 मैच खेले जाते हैं. यानी कोई प्लेयर अगर 14 मैच खेलता है तो वह 1.05 करोड़ अलग से कमाएगा. आईपीएल की विजेता टीम को 20 करोड़ मिलते हैं. यह मैच फीस सीनियर से लेकर जूनियर तक प्रत्येक खिलाड़ को दी जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top