कम बजट में नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल आपके लिए ही है। यहां हम आपको इस सेल में 10 हजार रुपये से कम की 5 बेस्ट डील के बारे में बता रहे हैं। डील में आप सैमसंग, रियलमी, पोको, रेडमी और इन्फिनिक्स के फोन को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। खास बात है कि सेल में दो फोन केवल 7699 रुपये में मिल रहे हैं। फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल में आप इन डिवाइसेज को बैंक डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर में खरीद सकते हैं।
साथ ही कुछ डिवाइसेज पर सेल में जबर्दस्त एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। तो आइए डीटेल में जानते हैं फ्लिपकार्ट की सेल में 10 हजार रुपये से कम में मिल रही 5 बेस्ट डील्स के बारे में।
ये भी पढ़ें:– 5G Phone under 10k: फ्लिपकार्ट पर 10 हजार से कम में मिल रहे 5G स्मार्टफोन, दमदार खूबियों से लैस
1. रेडमी 13C
4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 7699 रुपये है। सेल में आप इसे 1500 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ भी खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा। रेडमी के इस फोन में आपको 6.74 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।
2. रियलमी C61
रियलमी के इस फोन का 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट सेल में 7699 रुपये का मिल रहा है। बैंक ऑफर में आपको 500 रुपये तक की छूट मिल सकती है। फोन पर 5550 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक से पेमेंट करने पर आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। फोन में कंपनी एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.74 इंच का डिस्प्ले दे रही है। फोन का मेन कैमरा 32 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।
ये भी पढ़ें:– 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरे वाला बेहद सस्ता फोन, जानें Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition की कीमत व फीचर्स
3. पोको M6 5G
4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन सेल में 7,999 रुपये का मिल रहा है। बैंक ऑफर में आप इसकी कीमत को 500 रुपये तक कम कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में कंपनी 5,400 रुपये तक का अडिशनल डिस्काउंट ऑफर कर रही है। फोन के फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।
4. इन्फिनिक्स हॉट 50 5G
4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन सेल में 9999 रुपये का मिल रहा है। आप इसे 1500 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको अनलिमिटेड कैशबैक भी मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में आपको 7800 रुपये तक का फायदा हो सकता है। इन्फिनिक्स के इस फोन में कंपनी 6.7 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। इस डिवाइस का मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है।
ये भी पढ़ें:– बिना रुके 42 घंटे तक चलता रहेगा Redmi का ये नया ईयरबड्स, खूबसूरत हैं डिज़ाइन, फीचर्स कमाल के
5. सैमसंग गैलेक्सी A14 5G
सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज का यह फोन सेल में बेस्ट ऑफर्स के साथ मिल रहा है। सेल में 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन 9999 रुपये में आपका हो सकता है। इस फोन पर 750 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड होल्डर्स को सेल में 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। फोन पर 6800 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। फीचर्स की जहां तक बात है, तो फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको Exynos 1330 चिपसेट देखने को मिलेगा।