आईएसएस पर फंसे सुनिता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी के लिए मिशन की शुरुआत हो चुकी है. नासा ने एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ मिलकर उनके वापसी के लिए मिशन का शुरूआत किया है. विल्मोर और विलियम्स की वापसी के लिए दो खाली सीटों वाली नए मिशन को लॉन्च किया गया है. यह फरवरी के अंत तक धरती पर वापस लौटेगी.
ये भी पढ़ें:- कश्मीर पर जहर उगलने वाले एर्दोगन UN में अब यूं ही नहीं चुप, तुर्की के लिए भारत क्यों बन गया है बहुत जरूरी
NASA: अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर फंसे नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों सुनिता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस धरती पर लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. एलन मस्क की मालिकाना हमक वाली स्पेसएक्स ने अपने एक छोटे से बचाव दल को धरती के कक्षा की ओर भेज दिया है. नासा ने हालांकि पुष्टि किया है कि दोनों की वापसी अगले साल की शुरुआत से पहले संभव नहीं है. आपको बता दें कि इसी साल जून में दोनों अंतरिक्ष यात्री केवल दिन के लिए स्पेस गए थे. जब तक दोनों की वापसी होगी तब तक वे स्पेस में 8 महीने से ज्यादा समय गुजार चुके होंगे.
ये भी पढ़ें:- ‘सुसाइड पॉड’ क्या है? स्विट्जरलैंड में पहली बार हुआ इस्तेमाल, महिला की मौत के बाद कई हिरासत में
आपको बताते चलें कि उनके रेस्क्यू मिशन के लिए गई बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान के इस महीने की शुरुआत में थ्रस्टर समस्याओं और हीलियम लीक सहित कई टेक्निकल समस्याओं के कारण पृथ्वी पर खाली लौट आया था. इसके बाद, अब स्पेसएक्स का कैप्सूल विल्मोर और विलियम्स को वापस लाने के लिए धरती की कक्षा की ओर बढ़ गया है. इस मिशन की जिम्मेदारी नासा के निक हेग और रूस के अलेक्जेंडर गोरबुनोव पर है. ये फंसे हुए अंतरिक्ष यात्रियों को वापस पृथ्वी पर लाने के लिए आईएसएस के लिए उड़ान भरेंगे. चूंकि नासा हर छह महीने में आईएसएस के चालक दल को रोटेट करता है. इसलिए विल्मोर और विलियम्स की वापसी के लिए दो खाली सीटों वाली नए मिशन को लॉन्च किया गया है. यह फरवरी के अंत तक धरती पर वापस लौटेगी.
ये भी पढ़ें:- भारत के बिना नहीं चलेगा मालदीव का काम, मुइज्जू को भी आ गई समझ, पीएम मोदी से मुलाकात को है बेताब
दो खाली सीट वाली मिशन
चूंकि अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर केवल सात लोग रह सकते हैं. अभी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वजह से संख्या बढ़कर 9 हो गई है. नासा ने बताया कि हालांकि, उनकी वापसी के बाद से स्पेस स्टेशन में क्रू मेंबर की संख्या फिर से नॉर्मल हो जाएगी. वहीं, स्पेस स्टेशन पर विलियम्स को अंतरिक्ष स्टेशन के कमांडर के रूप में प्रोमोट किया गया है. नासा ने स्पेसएक्स के साथ डील में दोनों की वापसी के लिए इनके मिशन में दो सीट खाली रखने पर समझौता किया. चार सीटों वाली स्पेसएक्स के यान में दो अंतरिक्ष यात्री हेग और गोरबुनोव स्पेस स्टेशन जा रहे हैं.
नासा ने सिर्फ दो अंतरिक्ष यात्रियों को भेजा
शुरुआत में नासा अपने नया मेंबर ज़ेना कार्डमैन और अनुभवी स्टेफ़नी विल्सन को स्पेस में भेजने का फैसला किया था. हालांकि, वहां पर फंसे विल्मोर और विलियम्स को वापस लाने के लिए स्पेसएक्स से समझौते के बाद उनका जाना रद्द करना पड़ा. नासा ने बयान जारी किया है कि उन दोनों को भविष्य में भेजा जाएगा. इस मिशन में गोरबुनोव की भागीदारी नासा और रूसी अंतरिक्ष एजेंसी के बीच चल रहे समझौते का हिस्सा है.