सॉफ्टबैंक के निवेश वाले ई-कॉमर्स (E-commerce) प्लेटफॉर्म मीशो (Meesho) ने शनिवार को कहा कि त्योहारों के दौरान ‘मीशो मेगा ब्लॉकबस्टर सेल’ के पहले दिन उसके पोर्टल पर लगभग 6.5 करोड़ लोग आए.
ये भी पढ़ें– अडानी ग्रुप की एक और लंबी छलांग… खाते में आई नई कंपनी; इतने करोड़ में डील फाइनल
सॉफ्टबैंक के निवेश वाले ई-कॉमर्स (E-commerce) प्लेटफॉर्म मीशो (Meesho) ने शनिवार को कहा कि त्योहारों के दौरान ‘मीशो मेगा ब्लॉकबस्टर सेल’ के पहले दिन उसके पोर्टल पर लगभग 6.5 करोड़ लोग आए. मीशो के फाउंडर और सीईओ विदित आत्रे ने कहा कि कंपनी के ऐप डाउनलोड बिक्री से पहले लगभग 1.5 करोड़ तक पहुंच गए और बिक्री के पहले दिन शुक्रवार को खरीद ऑर्डर की संख्या पिछले सत्र की तुलना में दोगुनी हो गई.
ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price: 29 सितंबर की सुबह लोगों को मिली पेट्रोल-डीजल पर राहत? जानें अपने शहर का लेटेस्ट रेट
आत्रे ने सोशल मीडिया मंच पर लिखा, “कल दोपहर दो बजे तक ही हम पिछले साल के पहले दिन दिए गए सबसे ज्यादा ऑर्डर को पार कर चुके थे. दिन के अंत तक यह संख्या दोगुनी से भी ज्यादा हो गई थी. पहले दिन लगभग 6.5 करोड़ ग्राहक मोबाइल ऐप पर आए.”
ये भी पढ़ें– Gold Price Today: एक हफ्ते में ₹1470 महंगा हुआ सोना, 15 प्रमुख शहरों में अब इतना है भाव
शोध कंपनी स्टैटिस्टा की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 में भारतभर में ऑनलाइन दुकानदारों की संख्या लगभग 25 करोड़ होने का अनुमान है और 2027 में यह बढ़कर 42.5 करोड़ हो सकती है.
(भाषा से इनपुट के साथ)