गुरुग्राम के सेक्टर 93 में शराब पीने के दौरान हुए विवाद में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। युवक की पहचान राकेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। राकेश शनिवार को काम के लिए गुरुग्राम के सेक्टर 93 क्षेत्र में आए थे। साथियों के साथ शराब पीने के दौरान इनका विवाद हो गया।
ये भी पढ़ें:– उत्तराखंड के इन शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर 11 दिन घूमिए, IRCTC दे रहा है मौका, बस इतना है किराया
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर 93 चौकी क्षेत्र में सिग्नेचर ग्लोबल सोसायटी के पीछे खाली पड़े प्लॉट में शनिवार रात 12 बजे शराब पीने के दौरान हुए विवाद में कुछ लोगों ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी।
युवक की पहचान राकेश कुमार के रूप में की गई है। यह फिलहाल गाजियाबाद के लोनी देहात में रहते थे और श्रमिक थे। राकेश शनिवार को काम के लिए गुरुग्राम के सेक्टर 93 क्षेत्र में आए थे।
ये भी पढ़ें– अडानी ग्रुप की एक और लंबी छलांग… खाते में आई नई कंपनी; इतने करोड़ में डील फाइनल
रात में अपने साथियों के साथ शराब पीने के दौरान इनका विवाद हो गया। आरोपितों ने लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बुजुर्ग ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
आइएमटी मानेसर थाना क्षेत्र के कासन गांव में शनिवार सुबह 68 वर्षीय बुजुर्ग ने कमरे के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार 68 वर्षीय जगदीश परिवार के साथ कासन गांव में रहते थे। सुबह आठ बजे पुलिस कंट्रोल रूम में बुजुर्ग के फंदा लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी मिली।
ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price: 29 सितंबर की सुबह लोगों को मिली पेट्रोल-डीजल पर राहत? जानें अपने शहर का लेटेस्ट रेट
घर के लोगों ने बताया कि जगदीश इस समय मानसिक तनाव में थे। शुक्रवार रात वह सोने के लिए कमरे में चले गए। सुबह सात बजे तक भी कमरे से कोई हलचल नहीं हुई तो दरवाजा खटखटाया और फोन किया। उत्तर न मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया। अंदर जगदीश का शव पंखे से चुन्नी के सहारे लटकता पाया गया।