Cricket News: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की संचालन परिषद में शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फैसला किया कि जिन भारतीय खिलाड़ियों ने कम से कम पांच कैलेंडर वर्ष में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है, उन्हें ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी माना जायेगा।
हालांकि माना जा रहा है कि ये कदम इसलिए उठाया गया, ताकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ( MS Dhoni ) को रिटेन कर सके जो आखिरी बार 2019 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल में देश के लिए खेले थे।
ये भी पढ़ें:- वर्ल्ड चैंपियन क्रिकेटर ने अचानक लिया संन्यास, अपने तमाम फैंस का तोड़ दिया दिल
BCCI की ओर से जारी रिलीज के मुताबिक-
शनिवार को संचालन परिषद की बैठक में यह फैसला किया गया था कि 10 फ्रेंचाइजी को अपनी पिछली टीम से अधिकतम छह खिलाड़ियों को बरकरार रखने (रिटेन) करने की अनुमति होगी जिसमें नीलामी का एक ‘राइट टू मैच’ (आरटीएम) कार्ड भी शामिल होगा, जिसकी कीमत 120 करोड़ रुपये के बढ़े हुए टीम पर्स में से 75 करोड़ रुपये होगी।
BCCI के इस नियम से CSK का फायदा
‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी के लिए रिटेन करने का खर्चा 4-4 करोड़ रुपए होगा, इसलिए CSK अगर धोनी (Dhoni) को रिटेन भी करती है तो नीलामी के लिए निश्चित रूप से काफी बचत कर सकती है। पिछले मेगा ऑक्शन में 2022 में एक टीम को चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी गई थी।
ये भी पढ़ें:- सिराज को गाली दे रहा था बांग्लादेशी फैन! इंडियंस फैंस ने पकड़ कर कूट दिया, अस्पताल में भर्ती- VIDEO
विदेशी खिलाड़ियों के लिए भी खास नियम
विदेशी खिलाड़ियों के लिए भी विशेष नियम रहेगा, क्योंकि चुनिंदा इंग्लिश और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अकसर थकान और अन्य प्राथमिकताओं का हवाला देते हुए नीलामी में चुने जाने के बाद कई बार अपनी फ्रेंचाइजी को छोड़ देते हैं। BCCI इस तरह नीलामी में चुने जाने के बाद हटने वाले किसी भी खिलाड़ी पर दो साल का प्रतिबंध लगाने की योजना बना रहा है। BCCI की विज्ञप्ति के अनुसार-
किसी भी विदेशी खिलाड़ी को नीलामी के लिए पंजीकरण कराना होगा। यदि विदेशी खिलाड़ी पंजीकरण नहीं कराता है तो वह अगले वर्ष की खिलाड़ी नीलामी में पंजीकरण के लिए अयोग्य हो जाएगा।
ये भी पढ़ें:- जय शाह का बड़ा ऐलान, IPL में भी मिलेगी खिलाड़ियों को मैच फीस, पूरे सीजन के लिए मिलेंगे 1.05 करोड़
रिलीज में कहा गया-
बता दें कि BCCI की ओर से सभी IPL फ्रेंचाइजियों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों के ऐलान के लिए 31 अक्टूबर की डेडलाइन दी गई है। सभी टीमों को इस तारीफ तक रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी करनी होगी।