All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

Dadasaheb Phalke Award: मिथुन चक्रवर्ती को मिला दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, सिनेमा में योगदान के लिए सम्मान

Mithun Chakraborty

Mithun Chakraborty Dadasaheb Phalke Award: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को जल्द ही दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

Mithun Chakraborty Dadasaheb Phalke Award: दिग्गज अभिनेता और साथ ही सांसद मिथुन चक्रवर्ती के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है, दरअसल जल्द ही उन्हेंदादा साहब फाल्के पुरस्कार दिया जाएगा और इसका एलानट्वीट करके केंद्री मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया है. बता दें 74 साल के एक्टर को उनके एक्टिंग के लिए और कमाल के काम के लिए ये पुरस्कार दिया जाएगा. बता देंबॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में तमाम शानदार फिल्में दी हैं और अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई है.

ये भी पढ़ें:- कृष्णा-गश्मीर को हरा करण वीर ने अपने नाम की ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ की ट्रॉफी, इनाम में मिले इतने लाख!

8 अक्टूबर को मिथुन को मिलेगा दादा साहब फाल्के

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, ‘यह घोषणा करते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि दादा साहब फाल्के चयन जूरी ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए पुरस्कार देने का फैसला किया है. 8 अक्टूबर को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.

कब मिलेगा मिथुन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार?

मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार 8 अक्टूबर 2024 को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में दिया जाएगी. बता दें जैसे ही ये बात फैंस और बाकि लोगों के पता चली है तभी सो लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. बता दें सिनेमा में उनके कमाल के योगदान के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा रही हैं. इससे पहले मिथुन चक्रवर्ती को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. यह समारोह अप्रैल में हुआ था और अभिनेता को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से ये सम्मान हासिल हुआ था.

ये भी पढ़ें:- IIFA 2024 List: शाहरुख खान-रानी मुखर्जी का रहा दबदबा, रणबीर कपूर की फिल्म के नाम रहे कई अवॉर्ड, पढ़ें पूरी लिस्ट

350 से ज्यादा फिल्मों में किया है काम

मिथुन चक्रवर्ती ने अब तक करीब 350 फिल्मों में काम किया है और उन्होंने कई सारी सुपरहिट फिल्मों में किया गया है. एक्टर ने 1977 में आई फिल्म ‘मृग्या’ से एक्टिंग में डेब्यू किया था. बता दें मिथुन ने अपने करियर में हिंदी, तमिल, तेलुगु कन्नड़ बंगाली और पंजाबी की 350 से ज्यादा फिल्में की हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top