All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

MG Baas Yojana: 4.99 लाख रुपये में MG दे रही Comet EV, क्‍या यह स्‍कीम आपके लिए होगी फायदेमंद? पढ़ें पूरी खबर

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ब्रिटिश वाहन निर्माता MG Motors की ओर से कुछ समय पहले ही MG Battery as a service सुविधा को शुरू किया गया है। जिसके बाद MG Comet EV को सिर्फ 4.99 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। क्‍या इस स्‍कीम में कॉमेट को खरीदना आपके लिए फायदेमंद होगा या नहीं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें50 साल पूरे होने पर Porsche 911 Turbo स्पेशल एडिशन हुई लॉन्च, कीमत 4 करोड़ रुपये

क्‍या है ऑफर

एमजी की ओर से कुछ समय पहले ही MG Battery as a service स्‍कीम को लॉन्‍च किया गया है। इस स्‍कीम में कंपनी सिर्फ 4.99 लाख रुपये की कीमत पर MG Comet EV को दे रही है। लेकिन BaaS स्‍कीम में गाड़ी लेने पर आपको हर किलोमीटर के 2.5 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा गाड़ी की चार्जिंग पर होने वाला खर्च अलग से होगा।

MG Baas Yojana: 4.99 लाख रुपये में MG दे रही Comet EV, क्‍या यह स्‍कीम आपके लिए होगी फायदेमंद? पढ़ें पूरी खबर

ये भी पढ़ेंमहिंद्रा XUV.e8: इंटीरियर की पहली झलक आई सामने, जानें खासियतें

एक लाख किलोमीटर चलाने पर कितना होगा खर्च

BaaS स्‍कीम में गाड़ी खरीदने के बाद अगर एक लाख किलोमीटर चलाया जाता है तो कंपनी को 2.5 लाख रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं गाड़ी को चलाने में औसतन एक रुपये प्रति किलोमीटर का खर्च आएगा। एक लाख किलोमीटर गाड़ी चलाने के लिए चार्जिंग में भी एक लाख रुपये खर्च होंगे। गाड़ी को चलाने का कुल खर्च 3.5 लाख रुपये हो जाएगा।

इस तरह करें कैलकुलेशन

गाड़ी की कीमत 4.99 लाख रुपये होगी और एक लाख किलोमीटर चलाने पर 3.5 लाख रुपये खर्च हो जाएंगे। ऐसे में किसी भी व्‍यक्ति को BaaS स्‍कीम के तहत गाड़ी लेने पर कुल खर्च 8.50 लाख रुपये होगा। वहीं कंपनी इस स्‍कीम में बाय बैक का विकल्‍प भी दे रही है। तीन साल पूरे होने पर अगर गाड़ी को वापस किया जाता है तो कंपनी 60 फीसदी पैसा वापस करेगी। ऐसे में पांच लाख रुपये की कीमत वाली कॉमेट को तीन साल में वापस करने पर आपको तीन लाख रुपये मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें₹1 लाख से कम कीमत में आ गया एक और e-Scooter; सिंगल चार्ज पर दौड़ेगा 100 km

कुल कितना होगा खर्चा

पांच लाख रुपये में गाड़ी खरीदने के बाद एक लाख किलोमीटर चलाने के बाद कुल खर्च 8.50 लाख रुपये होगा और तीन साल में गाड़ी वापस करने पर 60 फीसदी कीमत वा‍पस मिलेगी जो तीन लाख रुपये होगी। ऐसे में तीन साल तक एक लाख किलोमीटर MG Comet EV को BaaS स्‍कीम में चलाने पर कुल खर्च 5.50 लाख रुपये होगा। ऐसे में प्रति किलोमीटर का खर्च निकाला जाए तो यह 5.50 रुपये होता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top