All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News : आज Tata Motors, PNB, Zomato, BSE, REC सहित फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 30 सितंबर 2024 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Tata Motors, PNB, Zomato, Adani Energy, RIL, REC, BSE, NHPC, NLC India, Reliance Infrastructure,  Apollo Hospitals Enterprise,  IndusInd Bank, Yes Bank, Welspun Enterprises, Bharat Electronics, Tata Chemicals, Adani Enterprises, LTIMindtree जैसे शेयर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:- Stock Market Holidays in October 2024: अक्टूबर में एक दिन बंद रहेगा बाजार, NSE, BSE पर नहीं होगी ट्रेडिंग

Tata Motors

तमिलनाडु के चीफ मिनिस्‍टर एम के स्टालिन ने प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की एक नई मैन्‍युफैक्‍चरिंग फैसिलिटी की आधारशिला रखी. इस संयंत्र पर 9000 करोड़ रुपये का निवेश होगा. इस सुविधा से 5000 नए रोजगार पैदा होने की उम्मीद है. टाटा मोटर्स ने प्‍लांट स्थापित करने के लिए मार्च में सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे. 

PNB

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने योग्‍य संस्थागत निवेशकों (क्यूआईपी) को इक्विटी शेयर जारी कर 5000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. पीएनबी ने बयान में कहा कि उसने 103.75 रुपये प्रति शेयर इश्‍यू प्राइस पर लगभग 48.19 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए. यह आवंटन 109.16 रुपये प्रति शेयर के आधार मूल्य से 4.96 फीसदी की छूट पर था. बैंक का क्यूआईपी निर्गम 23 से 26 सितंबर, 2024 तक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला था. 

ये भी पढ़ें:- ग्रे मार्केट में गदर काट रहा है यह IPO, लिस्टिंग पर निवेशकों को हर शेयर पर हो सकता है ₹64 का मुनाफा

Zomato

जोमैटो की को-फाउंडर और चीफ पीपल ऑफिसर आकृति चोपड़ा ने फूड डिलिवरी कंपनी में 13 साल के लंबे कार्यकाल के बाद तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है.

REC

सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लिमिटेड ने रिन्‍यूएबल एनर्जी प्रोजेक्‍ट को समर्थन देने के लिए ग्रीन बॉन्ड के जरिये 50 करोड़ डॉलर जुटाए हैं. आरईसी ने कहा कि पांच-वर्षीय बॉन्ड पर कूपन दर (ब्याज) 4.75 फीसदी सालाना है, जिसका भुगतान छमाही आधार पर किया जाएगा. इसकी मैच्‍योर होने की तारीख 27 सितंबर, 2029 है. यह 2024 में किसी भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम द्वारा जारी किया जाने वाला पहला डॉलर बॉन्ड है. 

ये भी पढ़ें:- Kumar Arch Tech ला रही ₹740 करोड़ का IPO, SEBI को जमा किया ड्राफ्ट

BSE

कंपनी ने सेंसेक्स ऑप्शन ट्रेड फीस को संशोधित कर प्रीमियम टर्नओवर वैल्यू के प्रति करोड़ 3,250 रुपये और बैंकेक्स ऑप्शन ट्रेड फीस को प्रीमियम टर्नओवर के प्रति करोड़ 3,250 रुपये कर दिया है. चार्जेस में ये बदलाव 1 अक्टूबर से लागू हो जाएंगे.

NHPC

सार्वजनिक क्षेत्र की एनएचपीसी ने आंध्र प्रदेश में पंप भंडारण जलविद्युत परियोजनाओं और अन्य नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आंध्र प्रदेश पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन (एपी जेनको) के साथ एक ज्‍वॉइंट वेंचर एग्रीमेंट किया है. कंपनी ने कहा कि पहले चरण में, दो पंप भंडारण परियोजनाओं को संयुक्त रूप से क्रियान्वित करने का निर्णय किया गया है. इसके बाद अगले चरण में अन्य परियोजनाओं की पहचान की जाएगी.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top