All for Joomla All for Webmasters
खेल

कानपुर की धरती पर लगा टेस्ट इतिहास का सबसे तेज ‘शतक’, छक्कों का महारिकॉर्ड भी मिनटों में हुआ ध्वस्त

India Breaks Fastest team 100s in Test cricket: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है. कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर पहले तीन ओवर में ही 50 रन बना डाले. यह टेस्ट इतिहास में किसी टीम द्वारा लगाई गई सबसे तेज फिफ्टी है. इसके बाद टीम इंडिया ने सबसे तेज शतक का भी रिकॉर्ड बना दिया.

ये भी पढ़ें:- सिराज को गाली दे रहा था बांग्लादेशी फैन! इंडियंस फैंस ने पकड़ कर कूट दिया, अस्पताल में भर्ती- VIDEO 

रोहित और यशस्वी की तूफानी बल्लेबाजी

बारिश से प्रभावित इस मैच में भारतीय टीम ने जब बल्लेबाजी शुरू की तो रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने बांग्लादेशी गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किए. यशस्वी ने हसन महमूद की गेंद पर लगातार तीन चौके लगाकर तेज़ शुरुआत की. इसके बाद रोहित शर्मा ने खालिद अहमद की गेंद पर लगातार दो छक्के लगाकर बांग्लादेशी टीम को हैरान कर दिया. रोहित का पहला छक्का टेंट पर जा गिरा.

टेस्ट क्रिकेट का नया रिकॉर्ड

रोहित और यशस्वी ने मिलकर सिर्फ तीन ओवर में ही भारत के 50 रन पूरे कर दिए. यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किसी टीम की सबसे तेज 50 रन है. इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था जिसने इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ 4.2 ओवर में 50 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें:- जय शाह का बड़ा ऐलान, IPL में भी मिलेगी खिलाड़ियों को मैच फीस, पूरे सीजन के लिए मिलेंगे 1.05 करोड़

61 बॉल पर ही पूरे हो गए 100 रन

भारत ने सबसे तेज फिफ्टी बनाने के बाद सबसे तेज 100 रन का भी रिकॉर्ड बना दिया. हालांकि, यह रिकॉर्ड पहले भी भारत के नाम ही दर्ज था. टीम इंडिया ने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में 12.2 ओवर में 100 रन पूरे किए थे. उसमें सुधार करते हुए कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ 10.1 ओवर में ही 100 रन स्कोर पर खड़े कर दिए.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज टीम शतक (ओवर के अनुसार)

10.1- भारत बनाम बांग्लादेश, कानपुर, 2024

12.2- भारत बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2023

13.1- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, कोलंबो, 2001

13.4- बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज, मीरपुर, 2012

13.4- इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, कराची, 2022

13.4- इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, रावलपिंडी, 2022

13.6- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पर्थ, 2012

ये भी पढ़ें:- धोनी को मिलेगा ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी का तमगा! IPL के इस नियम के तहत CSK कर सकता है रिटेन

भारत ने बनाया सिक्स का रिकॉर्ड

भारत ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वह कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला देश बन गया. टीम इंडिया ने इस मामले में इंग्लैंड के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इंग्लिश टीम ने 2022 में 89 छक्के लगाए थे. वहीं, भारत ने 2021 में 87, न्यूजीलैंड ने 2014 में 81 और 2023 में 71 छक्के उड़ाए थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top