All for Joomla All for Webmasters
वित्त

बुढ़ापे पर रेगुलर इनकम का इंतजाम कराएगी ये स्‍कीम, मात्र 210 रुपए महीने लगाकर पाएं ₹5000 पेंशन

ऐसे लोग जिनकी आमदनी बहुत ज्‍यादा नहीं है और जो टैक्‍सपेयर्स नहीं हैं, वो अटल पेंशन स्‍कीम में मामूली निवेश करके रिटायरमेंट के बाद 5,000 रुपए महीने पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं. जानिए इसमें निवेश कितनी उम्र से शुरू किया जा सकता है और किस उम्र पर कितना प्रीमियम देना होगा.

आप चाहें कितना ही रिटायरमेंट फंड जमा कर लें, लेकिन बुढ़ापे पर रेगुलर इनकम बहुत जरूरी होती है. इस रकम से आप अपने तमाम जरूरी काम कर सकते हैं. आपको किसी दूसरे पर छोटी-छोटी जरूरतों के लिए निर्भर नहीं होना पड़ता. बुढ़ापे पर रेगुलर इनकम का इंतजाम कराने के लिए सरकार की ओर से अटल पेंशन स्‍कीम (Atal Pension Scheme) चलाई जाती है. ऐसे लोग जिनकी आमदनी बहुत ज्‍यादा नहीं है और जो टैक्‍सपेयर्स नहीं हैं, वो इस स्‍कीम में बहुत मामूली सा निवेश करके अपने लिए आसानी से ₹5000 महीने की पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:– खुशखबरी! Ujjivan SFB बैंक ने FD पर ब्याज दरों में किया इजाफा, फटाफट देखें कितना होगा फायदा

उम्र के हिसाब से तय होता है प्रीमियम

₹5000 महीने पेंशन लेने के लिए आपको कितना निवेश करना होगा, ये आपकी उम्र पर निर्भर करता है. इस स्‍कीम 18 साल की उम्र से 40 साल की उम्र तक के लोग निवेश कर सकते हैं. निवेश 60 की उम्र तक करना होता है. 60 की उम्र के बाद आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाती है. आप जितना कम उम्र में निवेश शुरू करेंगे, उतना ही छोटा प्रीमियम आपको देना होगा. 18 साल की उम्र से अगर आप इस स्‍कीम में निवेश शुरू करें तो आपको मात्र 210 रुपए प्रीमियम देना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:– UPI लेनदेन पर सालाना ₹7,500 कैशबैक देगा ये बैंक, जानिए आप कैसे ले सकते हैं इसका फायदा

18-30 साल के लोगों को देना होगा कितना प्रीमियम?

18 साल की उम्र पर 210 रुपए महीने 42 साल तक
19 साल की उम्र पर 228 रुपए महीने 41 साल तक
20 साल की उम्र पर 248 रुपए महीने 40 साल तक
21 साल की उम्र पर 269 रुपए महीने 39 साल तक
22 साल की उम्र पर 292 रुपए महीने 38 साल तक
23 साल की उम्र पर 318 रुपए महीने 37 साल तक
24 साल की उम्र पर 346 रुपए महीने 36 साल तक
25 साल की उम्र पर 376 रुपए महीने 35 साल तक
26 साल की उम्र पर 409 रुपए महीने 34 साल तक
27 साल की उम्र पर 446 रुपए महीने 33 साल तक
28 साल की उम्र पर 485 रुपए महीने 32 साल तक
29 साल की उम्र पर 529 रुपए महीने 31 साल तक
30 साल की उम्र पर 577 रुपए महीने 30 साल तक

ये भी पढ़ें:– PPF-SSY New Rules: आज से बदल गए पीपीएफ और सुकन्‍या समृद्धि योजना के नियम, जानिए आप पर क्‍या होगा असर

31 से 40 साल की उम्र में कितना करना होगा निवेश?

31 साल की उम्र पर 630 रुपए महीने 29 साल तक
32 साल की उम्र पर 689 रुपए महीने 28 साल तक
33 साल की उम्र पर 752 रुपए महीने 27 साल तक
34 साल की उम्र पर 824 रुपए महीने 26 साल तक
35 साल की उम्र पर 902 रुपए महीने 25 साल तक
36 साल की उम्र पर 990 रुपए महीने 24 साल तक
37 साल की उम्र पर 1087 रुपए महीने 23 साल तक
38 साल की उम्र पर 1196 रुपए महीने 22 साल तक
39 साल की उम्र पर 1318 रुपए महीने 21 साल तक
40 साल की उम्र पर 1454 रुपए महीने 20 साल तक

कैसे खुलेगा खाता

अगर आप भी अटल पेंशन योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले किसी बैंक में बचत खाता खुलवा लें. अगर आपका पहले से ही बैंक में बचत खाता है तो आपको वहां से योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा. फॉर्म में नाम, आयु, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर आदि तमाम जानकारी सही-सही भरें. मांगे गए सभी जरूरी दस्‍तावेज साथ में अटैच करें. इसके बाद फॉर्म को बैंक में जमा करें. इसके बाद आपके सभी दस्‍तावेजों को सत्‍यापित किया जाएगा और अटल पेंशन योजना के तहत आपका खाता खोल दिया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top