All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

1 अक्टूबर की सुबह लगा झटका, त्योहारों के पहले महंगा हो गया LPG सिलेंडर, नए दाम लागू

LPG Price Hiked: बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में 19 किलो के सिलेंडर की कीमत 1740 रुपये है. कोलकाता में इसकी कीमत 1850 रुपये, मुंबई में 1692 रुपये और चेन्नई में 1903 रुपये की दर से ये एक सिलेंडर बिकेगा.

ये भी पढ़ें– Forex Reserves में लगातार छठे हफ्ते उछाल, 22 बिलियन डॉलर का इजाफा

LPG Price Hiked: त्योहारों का सीजन बस शुरू ही होने वाला है और इसके पहले तेल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG की कीमतें बढ़ा दी हैं. 1 अक्टूबर से नए दाम लागू हो रहे हैं. OMCs ने 19kg कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए हैं. इसकी कीमत में ₹48.50 की बढ़ोतरी की गई है. बढ़ी हुई दर आज से लागू हो गई है. 

ये भी पढ़ें– Festive Season Sale के पहले दिन Meesho पर हुए दोगुने ऑर्डर, जानिए कितने लोगों ने की खरीदारी

क्या है 19kg LPG सिलेंडर के दाम?

बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में 19 किलो के सिलेंडर की कीमत 1740 रुपये है. कोलकाता में इसकी कीमत 1850 रुपये, मुंबई में 1692 रुपये और चेन्नई में 1903 रुपये की दर से ये एक सिलेंडर बिकेगा. बता दें कि इसके पहले तेल कंपनियों ने अगस्त में भी 19kg वाले एलपीजी सिलिंडर के दाम बढ़ाए थे.हालांकि, तब एक सिलेंडर पर बस 6.5 रुपए ज्यादा बढ़ाए गए थे. वैसे, राहत की बात ये है कि फिलहाल घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. देशभर में कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की नई कीमत आज यानी 1 अक्टूबर से ही लागू हो गई है.

ये भी पढ़ें– अडानी ग्रुप की एक और लंबी छलांग… खाते में आई नई कंपनी; इतने करोड़ में डील फाइनल

एयरलाइंस को मिली राहत

इस बीच OMCs की ओर से एयरलाइंस के लिए राहत आई है. हवाई ईंधन के दाम घट गए हैं. OMCs ने ATF (Aviation turbine fule) कीमतों में कटौती की है. 1 अक्टूबर को दाम में ₹5,883/किलो लीटर की कमी हुई है. नई दर आज से लागू हो गई हैं. पिछले महीने भी ATF कीमतों में रु 4,495.48/ किलो लीटर की कटौती की गई थी. अब देखना होगा क्या एयरलाइंस इस कटौती का फायदा किराए में पास करती हैं या नहीं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top