All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Gandhi Jayanti 2024 Wishes: दे दी हमें आज़ादी बिना खड़ग बिना ढाल…, इन खास संदेशों के साथ सभी को ‘गांधी जयंती’ की दें शुभकामनाएं

gandhi_ji

Gandhi Jayanti 2024 Wishes: 2 अक्टूबर को पूरा देश ‘गांधी जयंती‘ मनाएगा. राष्ट्रपिता को दुनिया बापू के नाम से भी पहचानती है, जिनके विचार और अहिंसा का मार्ग आज भी प्रासंगिक है.

ये भी पढ़ें:-COD पर मंगवाया iPhone, डिलीवरी ब्वॉय ने मांगे पैसे तो दी ऐसी सजा; सुनकर रूह कांप जाएगी

Gandhi Jayanti 2024 Wishes: 2 अक्टूबर को धूमधाम से पूरे देश में गांधी जयंती मनाई जाएगी. हर साल यह दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मोत्सव रूप में मनाया जाता है.  मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था. बापू अंहिंसा के रास्ते पर चलकर देश को आजादी दिलाई थी. इस अवसर पर आप बापू को याद करते हुए इन संदेशों, विशेज के जरिए अपनों को बधाई दे सकते हैं.

1- दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल.

2- गांधी के विचार आज भी हैं हमें याद, हर पल हमारे महात्मा होते हैं साथ.

3-अहिंसा का महामंत्र, सत्य का दीप जलाया, गांधी जी ने देश को, नया रास्ता दिखाया.

4-ऐनक पहनें लाठी पकड़े चलते थे वो शान से, जालिम कांपे थर-थर थर-थर सुनकर उनका नाम रे, कद था उनका छोटा सा और सरपट उनकी चाल रे, दुबले से पतले से थे वो चलते सीना तानके.

ये भी पढ़ें:-Weather Update: मॉनसून की विदाई, सुबह-सुबह होने लगा ठंड का अहसास; अक्टूबर के पहले दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

5- रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम, ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान.

6-बस जीवन में ये याद रखना, सच और मेहनत का सदा साथ रखना, बापू तुम्हारे साथ हैं हर बच्चे के पास हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top