पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त किसानों के खाते में अक्टूबर में आने की उम्मीद है। जिले के 4.50 लाख किसानों के खाते में पहली किस्त 90.08 करोड़ 10 हजार रुपये पहुंची थी लेकिन सत्यापन के बाद से किसान कम होते गए। जिले के 3.41 लाख 311 किसानों को 17वीं किस्त मिली थी। 17वीं किस्त तक किसानों को 1216.22 करोड़ रुपये मिले हैं।
- पहली किस्त में 4.50 लाख किसानों के खाते में आए थे 90.08 करोड़ रुपये
- किसानों को खेती के लिए साल में तीन बार मिलते प्रति किसान दो-दो हजार रुपये
ये भी पढ़ें:– 400 दिनों वाली SBI की सुपरहिट FD स्कीम… अब इस तारीख तक कर सकेंगे निवेश, बैंक ने बढ़ा दी डेडलाइन
जागरण संवाददाता, बलिया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इससे पहले छोटे किसानों को खेती के लिए कर्ज लेने पड़ रहे थे। अब साल में तीन बार खेती के समय प्रति किसान दो-दो हजार रुपये मिलने कृषि कार्य में सहूलियत हो जा रही है। पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त किसानों के खाते में अक्टूबर में आने की उम्मीद है।
जिले के 4.50 लाख किसानों के खाते में पहली किस्त 90.08 करोड़ 10 हजार रुपये पहुंची थी, लेकिन सत्यापन के बाद से किसान कम होते गए। जिले के 3.41 लाख 311 किसानों को 17वीं किस्त मिली थी। 17वीं किस्त तक किसानों को 1216.22 करोड़ रुपये मिले हैं। 18वीं किस्त में किसानों की संख्या बढ़ रही है। 18वीं किस्त के लिए अभी तक 3.60 लाख किसानों को सत्यापन हो चुका है।
किसान सम्मान निधि के 62.28 लाख वापस किए वापस
किसान सम्मान निधि की सूची में शामिल आयकर दाताओं की संख्या 5656 थी। इन आयकरदाताओं को कई किस्तों में 4.29 करोड़ 40 हजार रुपये दिया गया है। सत्यापन के दौरान विभाग की पकड़ में तब यह मामला आया तो सभी से रिकवरी की कार्रवाई हो रही है।
ये भी पढ़ें:– PM Kisan Yojana: 18वीं किस्त का मिलेगा लाभ या नहीं, बेनिफिशियरी लिस्ट में चेक करें अपना नाम
कृषि विभाग की ओर से नोटिस दिए जाने के बाद भी आयकरदाता किसान सम्मान निधि को वापस नहीं कर रहे हैं। अभी तक मात्र 800 आयकरदाताओं ने 62.28 लाख रुपये वापस किए हैं। शेष धनराशि की रिकवरी के लिए कृषि विभाग नोटिस भेज रहा है। अभी तक रिकवरी 14.05 प्रतिशत हो सकी है। जिले में 7752 मृतक, 29,496 भूमिहीन किसानों के खाते में सम्मान निधि की राशि जा रही थी, लेकिन 13वीं किस्त से यह बंद हो गई है।
किसान सम्मान निधि के लिए अभी तक 3.60 लाख किसानों को सत्यापन हो चुका है। योजना को लाभ लेने से वंचित किसान त्रुटियों में सुधार करा करा रहे हैं। इसके लिए कार्यालय में भी सुविधा दी गई है।- मनीष कुमार सिंह, उप कृषि निदेशक, बलिया