All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

‘पूजा पंडाल में न हो फूहड़-कानफोड़ू गीत और नृत्य’, सीएम योगी ने अधि‍कार‍ियों को दिए कड़े निर्देश

cm_yogi_adityanath

सीएम योगी ने कानून-व्यवस्था के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। सभी डीएम व एसपी को निर्देश दिया कि अगले दो दिनों में सभी दुर्गा पूजा समितियों से थाना सर्किल व जिला स्तर पर संवाद कर लिया जाए। कहीं भी सड़क खोदकर पूजा पंडाल न बनाया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि पंडाल से कहीं यातायात बाधित न हो।

ये भी पढ़ें:– Stock Market Holiday, 2nd October: NSE-BSE पर आज नहीं होगी ट्रेडिंग, जानें कब खुलेंगे बाजार

  1. सीएम ने कहा, आस्था को आहत करने वाली कहीं न हो कोई घटना
  2. नवरात्र से लेकर छठ पूजा तक शांति व्यवस्था रहे बहाल

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। आने वाले त्योहारों के दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को 24 घंटे सक्रियता बरते जाने के साथ ही शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने का कड़ा निर्देश दिया है। कहा, नवरात्रि, दशहरा, दीपावली व छठ पूजा के दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीते वर्षाें में हुई हर छोटी-बड़ी घटना का आंकलन कर सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए जाएं। इसके लिए बीट सिपाही से वरिष्ठ अधिकारी तक को प्रयास करने होंगे। ऐसी व्यवस्था बनाएं कि इस वर्ष शारदीय नवरात्र से छठ तक कहीं एक भी अप्रिय घटना न हो।

ये भी पढ़ें:-सावधान! इस साल पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने किया सचेत, जानें क्या है ला नीना जो मचाएगा कहर

योगी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कानून-व्यवस्था के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। सभी डीएम व एसपी को निर्देश दिया कि अगले दो दिनों में सभी दुर्गा पूजा समितियों से थाना, सर्किल व जिला स्तर पर संवाद कर लिया जाए। कहीं भी सड़क खोदकर पूजा पंडाल न बनाया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि पंडाल से कहीं यातायात बाधित न हो। यातायात की सुगमता का पूरा ध्यान रखा जाए।

ये भी पढ़ें:-  RBI की बैठक से पहले मौद्रिक नीति समिति में बदलाव, 3 नए सदस्य हुए नियुक्त

प्रतिमा की ऊंचाई एक सीमा से अधिक न हो। समितियों से बातचीत कर यह सुनिश्चित कराएं कि उनके परिसर में ऐसा कोई कृत्य नहीं होगा, जिससे किसी अन्य की आस्था आहत हो। कहीं फूहड़ अथवा कानफोड़ू गीत-संगीत व नृत्य नहीं होना चाहिए। समितियां पंडाल व आस-पास साफ-सफाई की व्यवस्था का पूरा ध्यान रखें। कहा, प्रतिमा विसर्जन का रूट पहले से स्पष्ट होना चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रतिमा विसर्जन के मार्ग पर कहीं हाईटेंशन लाइन न हो। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए।

ये भी पढ़ें:- Gandhi Jayanti 2024 Wishes: दे दी हमें आज़ादी बिना खड़ग बिना ढाल…, इन खास संदेशों के साथ सभी को ‘गांधी जयंती’ की दें शुभकामनाएं

पंडालों में आग से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहें। मीरजापुर में मां विंध्यवासिनी धाम, सहारनपुर में मां शाकुम्भरी मंदिर, वाराणसी में विशालाक्षी मंदिर व बलरामपुर में मां पाटेश्वरी धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के दृष्टिगत बेहतर प्रबंध सुनिश्चित कराने का निर्देश भी दिया। कहा, प्रत्येक मंदिर परिसर में साफ-सफाई होनी चाहिए। रेल दुर्घटना की साजिश की आशंका को देखते हुए भी पूरी सतर्कता बरतने व ””मिशन शक्ति”” के पांचवें चरण की सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश भी दिया।

यह भी दिए निर्देश

  • त्योहारों के दृष्टिगत परिवहन निगम ग्रामीण रूट पर बसों की संख्या बढ़ाए।
  • पुलिसकर्मी, बस चालक व कंडक्टर लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करें।
  • नगरीय क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक बस सेवा को बढ़ाया जाए।
  • खुले में मांस की बिक्री अथवा अवैध स्लाटर हाउस का संचालन कहीं न हो।
  • अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई जारी रहे।
  • सभी अस्पतालों में 24 घंटे चिकित्सकों की उपलब्धता रहे।
  • खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी के विरुद्ध सघन अभियान जारी रखें।
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top