All for Joomla All for Webmasters
खेल

महिला टी20 वर्ल्ड कप: भारत का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड से, ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान भी हमारे ग्रुप में, जानें पूरा शेड्यूल

Women’s T20 World Cup: महिला टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब सिर्फ एक दिन बाकी है. यह टूर्नामेंट 3 अक्टूबर से यूएई में होना है. भारत का पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को होना है.

नई दिल्ली. महिला टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब सिर्फ एक दिन बाकी है. एक दिन बाद यानी गुरुवार, 3 अक्टूबर से यूएई में इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतने की सबसे तगड़ी दावेदार है. वह डिफेंडिंग चैंपियन भी है. भारतीय महिला टीम पहले टी20 खिताब की तलाश में उतर रही है. आइए जानते हैं कि महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का शेड्यूल क्या है.

ये भी पढ़ें:- धोनी को मिलेगा ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी का तमगा! IPL के इस नियम के तहत CSK कर सकता है रिटेन

महिला टी20 वर्ल्ड कप पहले बांग्लादेश में होना था. राजनीतिक अस्थिरता और अराजकता के चलते यह टूर्नामेंट बांग्लादेश से यूएई शिफ्ट कर दिया गया. भारतीय महिला टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज गुरुवार, 4 अक्टूबर को करेगी. भारत का पहला मैच न्यूजीलैंड से है. इसके बाद भारत की टीम 6 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी.

महिला टी20 वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारत के ग्रुप ए में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें हैं. दूसरे ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड शामिल हैं. टूर्नामेंट में कुल 23 मैच होंगे. सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के लिए ‘रिजर्व डे’ रखा गया है.

ये भी पढ़ें:- जय शाह का बड़ा ऐलान, IPL में भी मिलेगी खिलाड़ियों को मैच फीस, पूरे सीजन के लिए मिलेंगे 1.05 करोड़

महिला टी20 वर्ल्ड कप के खास मैच
तारीखमैच स्थान
4 अक्टूबरभारत Vs न्यूजीलैंडदुबई
6 अक्टूबरभारत Vs पाकिस्तानदुबई
9 अक्टूबरभारत Vs श्रीलंकादुबई
13 अक्टूबरभारत Vs ऑस्ट्रेलियाशारजाह
17 अक्टूबरसेमीफाइनलदुबई
18 अक्टूबरसेमीफाइनलशारजाह
20 अक्टूबरफाइनलदुबई

ये भी पढ़ें:- कानपुर की धरती पर लगा टेस्ट इतिहास का सबसे तेज ‘शतक’, छक्कों का महारिकॉर्ड भी मिनटों में हुआ ध्वस्त

भारतीय महिला टीम ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अच्छी फॉर्म दिखाई है. उसने मंगलवार को वार्मअप मैच में दक्षिण अफ्रीका को 28 रन से हराया. इससे पहले भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 20 रन से हराया था. भारतीय टीम का महिला टी20 वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन फाइनल में पहुंचना रहा है. भारतीय महिला टीम 2020 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन तब ऑस्ट्रेलिया ने उसे 85 रन से हरा दिया था. ऑस्ट्रेलिया 6 बार यह टूर्नामेंट जीत चुका है. एक-एक बार इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने खिताबी जीत दर्ज की है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top