All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

राजस्थान के बीकानेर में एक ही परिवार के तीन लोगों ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में बताई वजह

राजस्थान के बीकानेर से एक हैरान करने वाला मामले सामने आया है। बताया जा रहा है एक परिवार के तीन लोग 60 लाख के बैंक कर्ज से परेशान थे जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली। बीकानेर में मंगलवार को सात साल की एक बच्ची समेत तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली। महानिरीक्षक ओम प्रकाश पासवान ने इस मामले में जानकारी दी है। घटना से संबंधित कमरे में एक नोट मिला।

ये भी पढ़ें:– Stock Market Holiday, 2nd October: NSE-BSE पर आज नहीं होगी ट्रेडिंग, जानें कब खुलेंगे बाजार

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान के बीकानेर से एक हैरान करने वाला मामले सामने आया है। बताया जा रहा है एक परिवार के तीन लोग 60 लाख के बैंक कर्ज से परेशान थे, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली। बीकानेर में मंगलवार को सात साल की एक बच्ची समेत तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली।

महानिरीक्षक ओम प्रकाश पासवान ने इस मामले में जानकारी दी है, उन्होंने बताया, जय नारायण व्यास कॉलोनी में रहने वाले राहुल मारू, उनकी पत्नी रुचि और उनकी बेटी (7) सहित एक ही परिवार के तीन लोग मंगलवार को कमरे में मृत पाए गए। उन्होंने कहा, ‘राहुल के बेटे की हालत गंभीर थी और उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों के शवों को शवगृह में रखा गया है।’

ये भी पढ़ें:- PM Kisan Samman Nidhi: किसान सम्मान निधि में बढ़े 19 हजार किसान, 3.60 लाख को मिलेगी 18वीं किस्त

कमरे में मिला एक नोट

साथ ही घटना से संबंधित कमरे में एक नोट भी मिला इसको लेकर पुलिस अधिकारी पासवान ने आत्महत्या का कारण कर्ज और बैंकों और अन्य लोगों का उत्पीड़न बताया है। महानिरीक्षक ओम प्रकाश ने इस मामले में आगे कहा, मृतक राहुल के बेटे से इस घटना के संबंधित सवाल किए गए।

पूछताछ में राहुल के बेटे ने बताया, ‘पापा ने सोमवार रात 10 बजे सभी को दवा दी। मैंने भी यह दवा ली लेकिन रात को पढ़ते समय मुझे उल्टी हो गई। फिर मैं सो गया। जब मैं सुबह 10 बजे उठा तो मेरी मां, पिता और बहन बिस्तर पर लेटे हुए थे।’ उनके मुंह से खून निकल रहा था।’

ये भी पढ़ें:- Mukesh Ambani ने पलट दिया पासा, Jio का Unlimited Calling और डेली 2GB डेटा वाला धांसू प्लान

बच्चे ने फिर अपनी चाची को बुलाया

पुलिस ने आगे कहा कि बच्चे ने फिर अपनी चाची और चाचा को बुलाया, पहले चाची आईं, फिर मेरे चाचा आए। मकान मालिक अभिषेक भी पास में रहते हैं। पड़ोसी भी आए और फिर बच्चे ने इस मामले की जानकारी हमें दी।

राहुल थोक मेडिकल की दुकान चलाता था जब उसकी पत्नी रुचि को ब्रेन हैमरेज हुआ था। पत्नी की बीमारी के चलते उन्होंने करीब 60 लाख रुपये का कर्ज लिया था। उन्होंने कर्ज चुकाने के लिए अपना घर, कार और अन्य सामान भी बेच दिया था लेकिन फिर भी वे इसका पूरा भुगतान नहीं कर सके।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top