All for Joomla All for Webmasters
वित्त

पंजाब एंड सिंध बैंक ने बढ़ाई स्पेशल FD में निवेश की समयसीमा, 31 अक्टूबर तक कर सकते हैं निवेश, चेक करें इंटरेस्ट रेट

Punjab & Sind Bank Fixed Deposit Rate: पंजाब एंड सिंध बैंक ने स्पेशल एफडी में निवेश करने की समयसीमा बढ़ा दी है। पंजाब और सिंध बैंक की धनलक्ष्मी नाम की इस स्पेशल एफडी में निवेश का पीरियड 444 दिन का है। इस एफडी में सामान्य नागरिकों को 7.4% और सीनियर सिटीजन को 7.9% है और सुपर सीनियर सिटीजन को 8.05% ब्याज मिल रहा है। इसके अलावा पंजाब एंड सिंध बैंक कि 222 दिन, 333 दिन की स्पेशल एफडी भी है। इन एफडी में निवेश का समय 30 सितंबर तक था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2024 कर दिया गया है। साथ ही बैंक ने अपनी सामान्य एफडी पर भी ब्याज दरों की रिवाइज कर दिया है। ये नई दरें 1 अक्टूबर से लागू हो चुकी है।

ये भी पढ़ें–   3 अक्टूबर को कैबिनेट की स्पेशल मीटिंग, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आ सकता है बड़ा फैसला- महंगाई भत्ते का होगा ऐलान?

पंजाब एंड सिंध बैंक की खास FD

पंजाब एंड सिंध बैंक अपने ग्राहकों को 222 दिन, 333 दिन और 444 दिनों की स्पेशल एफडी ऑफर कर रहा है। ये स्पेशल एफडी पर अधिकतम 8.05 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक बैंक 222 दिनों की एफडी पर 7.05 फीसदी, 333 दिनों की एफडी पर 7.10 फीसदी और 444 दिनों की एफडी पर 7.25 फीसदी ब्याज दे रहा है। बैंक 444 दिनों की एफडी पर सुपर सीनियर सिटीजन को 8.05 फीसदी का ब्याज दे रहा है। सीनियर सिटीजन को बैंक 0.50 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज देता है। सुपर सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी के अलावा 0.15 फीसदी का ज्यादा ब्याज मिलता है।

ये भी पढ़ें–   ICICI Bank ने रिवाइज किया FD पर ब्याज, चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट

रिवाइज ब्याज दर 01/10/2024 से लागू (% सालाना)
मैच्योरिटी पीरियड3 करोड़ रुपये तक
7 – 14 दिन2.80(#)
15 – 30 दिन2.80
31 – 45 दिन3.00
46 – 90 दिन4.25
91 – 120 दिन4.25
121-150 दिन4.75
151 – 179 दिन4.75
180 – 221 दिन5.25
222 दिन6.30
223 – 269 दिन5.25
270 – 332 दिन5.50
333 दिन7.15
334 – <1 साल5.50
1 साल6.30
> 1 साल – 443 दिन6.00
444 दिन7.25
445 दिन – 665 दिन6.00
666 दिन7.30
667दिन- 2साल6.00
2 साल से ऊपर < 998 दिन6.30
999 दिन6.65
1000 दिन < 3 साल6.30
3 साल – 5 साल6.00
>5 साल – 10 साल6.25

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top