Mahindra Thar ROXX Booking Starts In India: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बीते 15 अगस्त को भारतीय बाजार में अपनी ऑल न्यू थार रॉक्स को लॉन्च कर दिया है और डेढ़ महीने से ज्यादा अंतराल के बाद आज 3 अक्टूबर को नवरात्रि के पहले दिन इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। 11 बजे से इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और आप भी महिंद्रा एंड महिंद्रा की वेबसाइट पर जाकर इसे बुक करा सकते हैं। दशहरा से इसकी डिलीवरी शुरू होगी। लॉन्च के बाद एक-एक करके नई 5 डोर थार रॉक्स के रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव की कीमत का खुलासा किया गया।
ये भी पढ़ें– MG Baas Yojana: 4.99 लाख रुपये में MG दे रही Comet EV, क्या यह स्कीम आपके लिए होगी फायदेमंद? पढ़ें पूरी खबर
फिलहाल आपको ऑल न्यू महिंद्रा थार रॉक्स के बारे में बताएं तो इसे पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ MX1, MX3, MX5, AX3 L, AX5 L और AX7 L जैसे 6 ट्रिम विकल्पों के साथ पेश किया गया है। महिंद्रा थार रॉक्स के 2WD वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होकर 20.49 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, थार रॉक्स के 4WD वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमत 18.79 लाख रुपये से शुरू होकर 22.49 लाख रुपये तक जाती है।
ये भी पढ़ें– Citroen ने ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च की Aircross; मिलेंगे कई धांसू फीचर्स, जानें कीमत
ज्यादा स्पेसियस
आपको बता दें कि नई महिंद्रा थार रॉक्स की सबसे खास बात है कि यह थार 3 डोर मॉडल के मुकाबले 5 डोर के साथ आती है और इसके लिए निश्चित रूप से इसका व्हीलबेस बड़ा किया गया है, ताकि केबिन में स्पेस ज्यादा मिले। अब इसमें रियर पैसेंजर के लिए सेरपेट दरवाजे हैं और बूट स्पेस भी अच्छा-खासा है। बाद बाकी इसमें लुक और डिजाइन को भी अच्छा रखा गया है।
इंटीरियर और फीचर्स जबरदस्त
नई महिंद्रा थार रॉक्स के एक्सटीरियर में 6 स्लेट ग्रिल, ऑल एलईडी लाइट्स, बेहतर हेडलैंप और टेललैंप सेटअप और नई 19 इंच की अलॉय व्हील दिखती है। वहीं, इंटीरियर में डुअल टोन ब्लैक और वाइट केबिन थीम के साथ ही प्रीमियम मोचा ब्राउन इंटीरियर के कस्टमाइजेशन ऑप्शन (4×4 वेरिएंट्स के लिए एक्सक्लूसिव), लेदरेट अपहॉल्स्ट्री, वायरलेस स्मार्टफो कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और ADAS के काफी सारे फीचर मिलते हैं।
ये भी पढ़ें– ₹3 लाख तक सस्ती मिल रही है Tata Nexon.ev; इस दिन वैलिड है ऑफर, फटाफट करा लें बुकिंग
पावरफुल इंजन
नई महिंद्रा थार रॉक्स में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन मिलता है, जो कि क्रमश: 177 पीएस तक की पावर और 380 न्यूटन मीटर के टॉर्क के साथ ही 175 पीएस की मैक्सिमम पावर 370 न्यूटन मीटर तक का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस एसयूवी के साथ 6 स्पीड MT और 6 स्पीड AT ट्रांसमिशन विकल्प मिलता है।सभी