PM Internship Scheme: इस योजना के तहत हर महीने पांच हजार रुपये मिलेंगे और एक साल बाद सरकार 6 हजार रुपये अतिरिक्त देगी. पांच साल में एक करोड़ लोगों को इंटर्नशिप के जरिए ट्रेंड किया जाएगा.
नई दिल्ली: PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत आज यानी 3 अक्तूबर से पीएम इंटर्नशिप योजना पोर्टल लांच होने जा रहा है. छात्र-छात्राएं इस पोर्टल के जरिए इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर पाएंगे. 12 अक्तूबर से ये आवेदन किए जा सकेंगे. इस योजना के तरह इंटर्नशिप में चयन होने वाले छात्रों को हर महीने पांच हजार रुपये मिलेंगे. बता दें कि जुलाई में केंद्र सरकार ने बजट में घोषणा की थी कि अगले पांच साल में एक करोड़ लोगों को इंटर्नशिप के जरिए ट्रेंड किया जाएगा. इंटर्नशिप के दौरान किसी भी तरह के कोर्स को करने की मनाही होगी.
ये भी पढ़ें:-EPF Withdrawal: PF अकाउंट से पैसा निकालना हुआ आसान, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रॉसेस
कैसे करें आवेदन
आवेदकों को पोर्टल पर जाकर एक फॉर्म भरना होगा. इसमें अपनी रुचि और स्किल की जानकारी देनी होगी. फिर आवेदक की सीवी अपने आप तैयार हो जाएगी और यह भी पता चल जाएगा कि आप किस कंपनी के योग्य हैं. इस योजना के लिए अप्लाई करने वालों को कुछ डॉक्यूमेंट भी देने होंगे, जैसे- आधार कार्ड, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पते का प्रमाण, शैक्षणिक योग्यता और पैन कार्ड.
चयन का मानक
बता दें, कैंडीडेट का सेलेक्शन उनकी प्रोफाइल, रुचि और योग्यता के आधार पर किया जाएगा. इसके बाद कंपनियां इनमें से इंटर्न का चयन करेंगी.
ये भी पढ़ें:- RBI की बैठक से पहले मौद्रिक नीति समिति में बदलाव, 3 नए सदस्य हुए नियुक्त
कौन ले सकता है इस योजना का लाभ
-आवेदक 10वीं पास होना चाहिए
-उम्र 21 से 24 साल के बीच हो.
कौन नहीं ले सकेगा लाभ
-परिवार के कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी करते हों
-कोई भी सदस्य इनकम टैक्स फाइल करता हो.
-परिवार की सालाना आय 8 लाख से ज्यादा हो.
जानें कितना मिलेगा स्टाइपेंड
हर इंटर्न को करीब 5 हजार रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा. 4,500 रुपये सरकार देगी और बाकी के 500 रुपये सीएसआर फंड से दिए जाएंगे. इसके अलावा केंद्र सरकार एक साल के बाद से 6 हजार रुपये भी देगी. कोई भी दूसरी नौकरी करने वाले इस योजना के पात्र नहीं होंगे. वहीं इंटर्नशिप के दौरान कोई दूसरा कोर्स भी नहीं किया जा सकेगा.