Weather Forecast Today: मानसून की विदाई उत्तर भारत से इस वक्त लगभग हो चुकी है. अब धीरे-धीरे देश के मध्य और पश्चिमी हिस्से से भी मानसून की विदाई होती नजर आ रही है. इसी बीच अचानक मानसून पूर्वी भारत में सक्रिय होता हुआ नजर आ रहाा है.
ये भी पढ़ें:- Vaishno Devi Trains: नवरात्रि में करना चाहते हैं मां वैष्णो के दर्शन; सिर्फ 395 रुपए से बुक करें टिकट; ये हैं टॉप 10 ट्रेनें
नई दिल्ली. आमतौर पर अक्टूबर के पहले से दूसरे सप्ताह में भारत से मानसून की विदाई हो जाती है. उत्तर भारत के दिल्ली सहित पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों को मानसून पूरी तरह से टाटा- बायबाय कर भी चुका है. जल्द से पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों से मानसून की विदाई की जानकारी भी सामने आ रही है. इन सबके बीच अचानक पूर्वोत्तर भारत में मानसून तेजी से सक्रिय होने लगा है. वैसे तो ये पूर्वोत्तर में मानसून के कमजोर पड़ने का वक्त है लेकिन अचानक ये आगे बढ़ता नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें:- पान मसाला खाकर सड़क पर थूकने वालों की अखबार में छपेगी फोटो? गडकरी ने दिया ये सुझाव
मौसम विभाग के मुताबिक ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि बंगाल की खाड़ी में इस वक्त निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. बताया गया कि बांग्लादेश और उसके आसपास के दक्षिणी हिस्सों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बनी हुई है, जिसमें एक ट्रफ रेखा दक्षिण की ओर बढ़ रही है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों में उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा . यह मौसम प्रणाली शनिवार से अगले 3 दिनों तक पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के ऊपर से गुजर सकती है. ऐसे में पूर्वोत्तर के राज्य सहित यहां मानसून के आगे बढ़ने जैसी स्थिति संभव है.
ये भी पढ़ें:- Google for India 2024: आज होगा गूगल का भारत में बड़ा इवेंट, जानिए कहां देखें Live
दिल्ली-NCR में कब होगी बारिश
देश की राजधानी दिल्ली सहित नेशनल कैपिटल रीजन में इस वक्त प्रदूषण तेजी से बढ़ता जा रहा है. ठंड की दस्तक से पहले ही शहर धुआं-धआं होने की ओर आगे बढ़ता दिख रहा है. ऐसे में इस क्षेत्र के लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं. यूं तो मौसम विभाग पहले ही यह साफ कर चुका है कि पंजाब, हरियाण सहित उत्तर भारत से मानूसन की विदाई हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद यह बताया गया कि शनिवार को इस पूरे रीजन में लोगों को हल्की बूंदा-बांदी कुछ राहत दे सकती है. यह राहत केवल एक दिन के लिए संभव है, इसके बाद रविवार से फिर तापमान बढ़ने लगेगा. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण ऐसा होने की संभावना है.